---विज्ञापन---

देश

बॉर्डर पर पाकिस्तान ने नौंवे दिन भी तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव गहराया: पाकिस्तान ने लगातार 9वें दिन एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। जानें पहलगाम हमले के बाद क्यों बिगड़े हालात।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 3, 2025 08:33
Pakistan Ceasefire
Pakistan Ceasefire

Pakistan Ceasefire After Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान के प्रति रवैया सख्त करते हुए कई बड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। मगर बेशर्म पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार नौवें दिन यानी शनिवार को भी एलओसी पर नियमों का उल्लंघन करते हुए सीजफायर का नियम तोड़ गोलियां चलाईं। भारतीय सेना भी किसी से कम नहीं है उसने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया और जवाबी कार्रवाई की।

कब किया सीजफायर का उल्लंघन?

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से 3 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर क्षेत्रों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई। यह लगातार नौवां दिन था जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने संयमित और सटीक प्रतिक्रिया देते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार है, पाकिस्तान ऐसी हरकतें अक्सर करता आया है। पहलगाम अटैक के बाद से तो ये हरकत रोजाना हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गोवा में जात्रा में भगदड़ मचने से चीख पुकार; 7 लोगों की गई जान, 30 से ज्यादा घायल

भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की घटिया हरकत पर भारत ने भी उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का सटीक और संयमित जवाब दिया है। सेना के अनुसार, उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

---विज्ञापन---

पहलगाम आतंकी हमले रिश्तों में आया तनाव

वैसे भी पाकिस्तान से भारत के रिश्ते पहले से ही कुछ अच्छे नहीं है। वहीं रही सही कसर 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम हमले के बाद पूरी हो गई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 हिंदू पर्यटकों की मौत हो गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की फिर फजीहत, जिसे बताया फाइटर प्लेन वो निकला वीडियो गेम

First published on: May 03, 2025 08:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें