---विज्ञापन---

देश

पाकिस्तान के खिलाफ मोदी के बड़े ऐलान, 5 पॉइंट में समझें इसमें आगे क्या?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा ऐलान किया। जानिए 5 पॉइंट में भारत-पाक युद्ध की संभावनाएं, सेना की ताकत और आर्थिक स्थिति।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 25, 2025 10:29
India vs Pakistan war 2025
India vs Pakistan war 2025

India vs Pakistan war: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 27 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस हमले की पूरी दुनिया में कड़ी निंदा हो रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही रद्द कर दिया और भारत लौट आए ताकी पाकिस्तान के द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब दे पाएं। मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐलान-ए-जंग बोल दिया है।

पाकिस्तानी एंबेसी को खाली करने का निर्देश दे दिया है, वीजा रद्द कर दिए हैं, अटारी बॉर्डर बंद कर दिया है और सिंधु जल योजना पर रोक लगा दी है। अगर युद्ध होता है तो भारत के पास कितनी सेना है, कितने हथियार हैं, आर्थिक दृष्टि से कौन आगे है। क्या भारत के सामने पाकिस्तान टिक पाएगा। आइए 5 प्वाइंट में जानते हैं कैसा होगा भारत-पाकिस्तान का युद्ध।

---विज्ञापन---

1. मैन पावर

भारत की जनसंख्या 140 करोड़ है और रैंक 2 है। जबकि पाकिस्तान की जनसंख्या 25 करोड़ है और वो 7वीं रैंक पर है। ऐसे में भारत की मैन पावर 66 करोड़ है जबकि पाकिस्तान की मैन पावर सिर्फ 10 करोड़ है। आर्मी हो या भी हथियार हर किसी में भारत आगे है और पाकिस्तान उसके सामने कहीं नहीं टिकता।

यह भी पढ़ें: मुझे बेटे की शहादत पर गर्व, पहलगाम हमले में मारे गए आदिल के पिता का छलका दर्द

---विज्ञापन---

2. आर्थिक रूप से कौन मजबूत

अब बात आर्थिक रूप से करें तो इस मामले में भी भारत पाकिस्तान से कहीं आगे है। भारत के पास डिफेंस बजट 7 हजार 5 सौ करोड़ डॉलर है। जबकि पाकिस्तान के पास 7 सौ 64 करोड़ डॉलर है, यानी वो हमसे बहुत नीचे हैं। पाक के ऊपर कर्ज इतना है कि वो इसके बोझ तले दबा हुआ है। वहीं हथियार के मामले में हमारी रैंक 5 है तो पाक की 74 है। ऐसे में कहीं भी वो टिकता नहीं है।

3. आर्मी स्ट्रैंथ

पाक और भारत की आर्मी में भी जमीन-आसमान का अंतर है। ग्लोबल फायर रैंक में इंडिया चौथे नंबर पर है, और पाकिस्तान 12वें नंबर पर। आर्मी स्ट्रैंथ की बात करें तो हमारे पास 4 हजार से ज्यादा टैंक हैं, 1 लाख से ज्यादा आर्मी व्हीकल हैं वहीं पाक के पास इसके मुकाबले काफी कम आर्मी स्ट्रैंथ है। चाहे नेवी हो या एयर फोर्स या फिर आर्मी हर किसी में भारत ही आगे है।

4. भारत ने भी दिखा दी है ताकत

खबर आ रही है कि पाकिस्तान अपना मिसाइल परीक्षण कर रहा है। जिस पानी में उसने ये किया उसी में हमने भी अपना डिस्ट्रोयर टेस्ट किया और उसे ताकत दिखा दी की भारत से पंगा लेना उसे कितना भारी पड़ने वाला है। बता दें कि भारत के पास 18 समरीन है वहीं पाक के पास सिर्फ 8 समरीन हैं। ऐसे में अगर जंग होती है तो पाक को सिर्फ मुंह की खानी पड़ेगी।

5. भारत का पाक की रीढ़ की हड्डी पर वार

जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने सिंधु जल समझौता को रोक दिया है जिसे पाक की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। भारत ने अटारी वाघा बॉर्डर बंद कर दिया , वीजा रद्द कर दिए हैं और भारत से पाक के लोगों को खदेड़ने की पूरी तैयारी हो गई है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर ओवैसी की मुसलमानों से बड़ी अपील, जुमा की नमाज पर पहनें काली पट्टी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 25, 2025 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें