(दिलीप दुबे, दिल्ली)
कायर पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है। पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी और CM मरियम नवाज शरीफ ने कहा है कि अल्लाह के फजल से पाकिस्तान के पास एटम बम है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज कहती हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पाकिस्तान पर कोई भी हमला नहीं कर सकता।
आज इंडिया पाकिस्तान के बॉर्डर पर टेंशन है, एक खतरा मंडरा रहा है, लेकिन फिक्र करने की जरूरत नहीं है। अल्लाह ने पाकिस्तान की सेना को इतनी ताकत दी है कि वह दुश्मन के हर वार का मुकाबला कर सकती है। मैं आपको कहना चाहती हूं कि आज पाकिस्तान का कोई भी दुश्मन हमला करते वक्त 10 बार सोचेगा। इसकी वजह यह है कि अल्लाह के फजल से पाकिस्तान के पास आज एटम बम है।
#MaryamNawaz #PahalgamTerrorAttack #indiapaksitan pic.twitter.com/9kCQN6mVlN
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) April 30, 2025
पाकिस्तान के रेल मंत्री ने भी दी थी धमकी
बता दें कि पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी भारत को परमाणु बम से जवाब देने की धमकी दी थी। बिलावल भुट्टो, इमरान, रक्षा मंत्री ख्वाजा, सूचना मंत्री समेत कई मंत्री भारत को गीदड़ भभकियां दे रहे हैं। भारत को सिंधु जल संधि तोड़ने का खामियाजा भुगतने की धमकी दे रहे हैं।
भारत के हमले का जवाब परमाणु बम अटैक करके देने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना भारत को डराने के लिए LOC पर पिछले 6 दिन से लगातार सीजफायर वॉयलेशन भी कर रही है, जैसे भारत इन हरकतों से डर जाएगा और पीछे हट जाएगा।
PM माेदी ने दिया तीनों सेनाओं को फ्री हैंड
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक मूड में हैं। वे पाकिस्तान के खिलाफ लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने सिंधु जल सिंध तोड़ने का ऐलान कर दिया। पूरी तरह तोड़ने के लिए 3 स्तरीय प्लानिंग कर ली है। अटारी बॉर्डर को बंद करके पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए।
राजनयिकों की संख्या कम करके उन्हें भारत से निकल जाने को कह दिया। पाकिस्तानी नागरिकों को भी भारत से निकाल दिया। एयर स्पेस और बंदरगाहों को पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है। सेना के तीनों अंगों को फ्री हैंड देकर आतंकवाद को कुचलने का आदेश दे दिया है। इसके लिए समय, तारीख और तरीका तीनों खुद तय करेंगे।