T20 World Cup: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से कुछ घंटे पहले बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को ओवैसी ने कहा कि जब भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में भेजने का फैसला नहीं किया है तो ऐसे में टीम को ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए।
अभी पढ़ें – WI vs IRE: ‘पोस्टमार्टम किया जाएगा…,’ वर्ल्ड कप से बाहर होने पर वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड में तूफान
पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “अब आप कल पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? हमारी टीम पाकिस्तान नहीं जाएंगी, लेकिन हम उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। क्या होगा यदि आप पाकिस्तान के साथ हम नहीं खेलेंगे? 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान? लेकिन क्या यह ज्यादा मायने रखता है? छोड़ो, मत खेलो।”
"ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हो? नहीं खेलना था": @asadowaisi
---विज्ञापन---भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर ओवैसी का बयान#indiaVsPakistan #T20WorldCup pic.twitter.com/OFsya4gNT5
— News24 (@news24tvchannel) October 22, 2022
बीसीसीआई सचिव के बयान का जिक्र कर रहे थे ओवैसी
ओवैसी बीसीसीआई सचिव जय शाह की घोषणा का जिक्र कर रहे थे कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धक्का लगा। इसके बाद पीसीबी ने भारत में होने वाले विश्व कप में भाग नहीं लेने की धमकी दी थी।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत 23 अक्टूबर को मैच जीत जाए। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि इस जीत में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का पूरा योगदान हो। उन्होंने कहा कि ये इसलिए कि अगर भारत मैच हार जाता है तो फिर टीम में मौजूद मुस्लिम खिलाड़ियों को ट्रोल किया जाता है।
ओवैसी ने कहा कि भारत अगर हार जाता है तो ट्रोलर्स ये पता लगाना शुरू कर देते हैं कि गलती किसकी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें हिजाब से, हमारी दाढ़ी से भी समस्या है। बता दें कि भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान से भिड़ेगा।
2021 में टी 20 विश्व कप मैच समेत एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान रोहित शर्मा पर मेलबर्न में होने वाले मैच को लेकर काफी दबाव है। अगर भारत जीत के साथ विश्व कप टूर्नामेंट की शुरूआत करता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें