भारत ने पाकिस्तान पर और POK में एयर स्ट्राइक की तो पाकिस्तान बौखला गया और भारत के खिलाफ फिर से झूठा प्रचार करने लगा। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर का जवाब दिया है। भारत के लड़ाकू विमान राफेल और 2 मिग विमानों को ढेर कर दिया है। जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के हेड ऑफिस पर भी हमला किया है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी विदेशी मीडिया से बात करके भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा का दांव खेला, लेकिन प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान द्वारा भारतीय लड़ाकू विमानों और भारतीय सेना के मुख्यालय को नष्ट करने का दावा ‘झूठा’ है।
Sky news anchor Yalda Hakim gave belt treatment to Attaullah Tarar on live Tv 🤣 pic.twitter.com/wZZUuitQuP
---विज्ञापन---— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) May 7, 2025
5 दशकों बाद की अहम कार्रवाई
केंद्र सरकार की तथ्य जांच इकाई PIB के फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि यह जानकारी फर्जी है। सोशल मीडिया पोस्टों में झूठा दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को नष्ट कर दिया। कृपया झूठी जानकारी साझा करने से बचें और सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के ऑफिशियल सोर्स पर ही भरोसा करें।
बुधवार की सुबह भारत ने 1971 के बाद से पाकिस्तान के POK में सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। यह पिछले 5 दशकों में पाकिस्तानी क्षेत्र में की गई सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई है।
संयम बरतते हुए की गई कार्रवाई
रक्षा मंत्रालय ने भी अपने बयान में कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों का बदला लेने और भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और लश्कर-ए-तैयबा (LET) के नेताओं को खत्म करने के लिए किए गए थे। भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए शुरू किया गया। हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है।
किसी भी पाकिस्तानी सैन्य कैंप को निशाना नहीं बनाया गया है। हमला करते समय काफी संयम बरता गया। हाई टेक्नोलॉजी वाले हथियारों से 9 आतंकी ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिनमें बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट सहित पाकिस्तान में 4 और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में 5 ठिकाने शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया ऑपरेशन है, जिसमें सैन्य साजो-सामान के साथ प्रशिक्षित सैनिक शामिल थे।