नई दिल्ली: गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर उठे विवाद के बीच दिल्ली और मुंबई में BBC के दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं। दफ्तर को सील कर दिया गया है। कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें घर जाने को कहा गया। इस बीच बीबीसी ने बयान जारी कर कहा है कि आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी।
हम पूरा सहयोग कर रहे हैं-BBC
बीबीसी न्यूज प्रेस टीम ने एक बयान में कहा, आयकर अधिकारी फिलहाल नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आईटी अधिकारी बीबीसी के वित्त विभाग में खाते के कुछ दस्तावेजों की पुष्टि कर रहे हैं।
और पढ़िए – दौरा रद्द कर मरीज को CM सुखविंदर सुक्खू ने अपने हेलिकॉप्टर से कराया एयरलिफ्ट, बोले- मुफ्त होगा इलाज
"हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं, उम्मीद है स्थिति को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।"
---विज्ञापन---दिल्ली-मुंबई के दफ्तरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर BBC का बयान #bbcdocumentry #bbcindia | Income Tax pic.twitter.com/5DHoZzpXSk
— News24 (@news24tvchannel) February 14, 2023
इससे पहले आज सुबह आयकर अधिकारी सर्वे के लिए राष्ट्रीय राजधानी के केजी मार्ग स्थित बीबीसी के दफ्तर पहुंचे। सूत्रों ने कहा कि मुंबई में कलिना सांताक्रूज में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के कार्यालय का भी सर्वेक्षण किया गया है, यह सर्वेक्षण केवल बीबीसी के व्यावसायिक परिसर तक ही सीमित है।
और पढ़िए – जानें बीबीसी का इतिहास, कैसे हुई थी शुरुआत और इंदिरा गांधी ने क्यों जड़वा दिया था दफ्तर पर ताला?
दिल्ली-मुंबई दोनों जगह पड़े छापे
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईटी अधिकारियों की एक टीम कलिना सांताक्रूज स्थित बीबीसी स्टूडियोज के ऑफिस में आज सुबह करीब 11:30 बजे पहुंची और तब से सर्वे चल रहा है। लिंकिंग रोड बांद्रा पश्चिम में बीबीसी समाचार कार्यालय में कोई आईटी गतिविधि नहीं है। पता चला है कि कर अधिकारी बीबीसी कार्यालयों के वित्त विभाग में खाते के कुछ दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By