---विज्ञापन---

शख्स ने हाथी की पूंछ पकड़कर उकसाया, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

Odisha Man Provokes Elephant Video Viral: आरोपी पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 8, 2023 16:56
Share :
Odisha Man Provokes Elephant by Pulling Tail in Angul, Arrested After Video Viral
प्रतीकात्मक फाइल फोटो

Odisha Man Provokes Elephant Video Viral: जंगली जानवरों को परेशान करना कानून के उल्लंघन में आता है। ओडिशा के वन विभाग ने इसी तरह के एक मामले में 24 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अंगुल जिले में एक शख्स ने जंगली हाथी का पीछा कर उसकी पूंछ खींचकर लोगों पर हमला करने के लिए उकसाया। घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसके बाद तालचेर वन रेंज के कुलाद गांव के निवासी दिनेश साहू के रूप में शख्स की पहचान हुई। पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, रविवार को हाथी कुलाद के पास घूम रहा था। इसी दौरान साहू सहित लोग मस्ती मजाक करने लगे। फिर लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोपी ने उसकी पूंछ खींच ली, जिससे उसने भड़कते हुए वहां मौजूद लोगों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुशांत नंदा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “हमारी कोई सहनशीलता नहीं है…या तो हाथी आपको रौंदेगा या हमारे कानून।” नंदा ने कहा कि ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। कानून के मुताबिक, जंगली जानवरों को छेड़ने का दोषी पाए जाने पर 3 साल से लेकर 7 साल तक कैद की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Viral Video: चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें…

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 08, 2023 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें