---विज्ञापन---

2000 Note: क्या SBI के खाता धारकों को 2 हजार के नोट बदलने के लिए देना होगा आईडी प्रूफ? बैंक ने दिया ये जवाब

2000 Note: रिजर्व बैंक की तरफ से दो हजार के नोटों को वापस लिए जाने के आदेश के बाद बैंकों ने तैयारी शुरू कर दी है। 23 मई से नोट बदले जाएंगे। इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि ग्राहकों को अपने 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए कोई आईडी कार्ड […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 31, 2023 16:35
Share :
2000 notes, SBI, RBI
2000 Note

2000 Note: रिजर्व बैंक की तरफ से दो हजार के नोटों को वापस लिए जाने के आदेश के बाद बैंकों ने तैयारी शुरू कर दी है। 23 मई से नोट बदले जाएंगे। इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि ग्राहकों को अपने 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए कोई आईडी कार्ड जमा करने या कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि गाइडलाइन के मुताबिक दो हजार के सिर्फ 10 नोट ही बदले जा सकेंगे।

एसबीआई ने जानकारी अफवाहों को मद्देनजर दी है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि एसबीआई में नोटों को बदलने के लिए आईडी प्रूफ जमा करना होगा। फार्म भी भरना होगा। एसबीआई ने कहा न फॉर्म भरना होगा न ही आईडी प्रूफ जमा करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

आरबीआई ने नोटों को वापस लेने का लिया फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपए के नोटों को पास लेने का फैसला लिया है। हालांकि ये लीगल टेंडर रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को भी दो हजार के नोट जारी न करने की सलाह दी है। RBI ने कहा कि लोग 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक शाखा में अपने बैंक खातों में 2000 रुपये के नोट जमा कर सकेंगे। 23 मई से ये प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: दुनिया के नेताओं के बीच पीएम मोदी फिर अव्वल, ग्लोबल लीडर अप्रूवल में मिली 78% रेटिंग

2018 से नहीं छापे गए दो हजार के नोट

2016 के नवंबर माह में नोटबंदी हुई थी। तब 500 और हजार रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। इनके बदले नए नोट जारी किए गए। उसी वक्त 2000 का नोट बाजार में आया था। 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 21, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें