Who Will Be Convener of INDIA : इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA एक ओर अभी भी सीट बंटवारे की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। वहीं, दूसरी ओर इसका संयोजक कौन होगा इसे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। गठबंधन का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे कौन बनेगा करोड़पति में पूछे जाने वाले सवाल जैसा बताया है।
खड़गे ने शनिवार को कहा कि संयोजक के रूप में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, इसका जवाब आने वाले 10-15 दिन में मिल जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने को लेकर चल रही अटकलों पर खड़गे ने कहा कि यह सवाल कौन बनेगा करोड़पति जैसा है। इसका निर्णय अगले 10-15 दिन में हो जाएगा जब हम इस पर बैठक करेंगे।
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का लोगो-टैगलाइन जारी
◆ पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी
---विज्ञापन---◆ टैगलाइन 'न्याय का हक मिलने तक' भी लॉन्च किया गया #BharatJodoNyayYatra #RahulGandhi | @INCIndia pic.twitter.com/fY3uLdvBcg
— News24 (@news24tvchannel) January 6, 2024
नीतीश कुमार ने ली थी यह शपथ
एक समय में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहे नीतीश कुमार ने बाद में इससे किनारा कर लिया था और महागठबंधन में शामिल हो गए थे और बिहार में नई सरकार बनाई थी। इस महागठबंधन में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और तीन वाम दल हैं। नीतीश ने तब शपथ ली थी कि वह भाजपा विरोधी सभी दलों को साथ लाएंगे और 2024 के आम चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएंगे।
ऐसा है नीतीश के नेताओं का रुख
बीते दिनों राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जदयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और अब यह पद भी नीतीश के पास है। उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी उन्हें इंडिया गठबंधन का वैचारिक संयोजक और वैचारिक प्रधानमंत्री तक बता चुके हैं। बिहार सरकार में मंत्री मदन साहनी और रत्नेश सादा तो यह भी कह चुके हैं कि नीतीश को केवल संयोजक ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: बिहार की कितनी सीटों पर कौन लड़ेगा चुनाव?
ये भी पढ़ें: विपक्ष को मजबूत कर सकता है यह फॉर्मूला
ये भी पढ़ें: क्या I.N.D.I.A. में समय से पहले पड़ गई दरार?