---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024: त्याग, समर्पण, एकजुटता… विपक्षी गठबंधन को मजबूत कर सकता है यह फॉर्मूला

Seat Sharing Formula for INDIA: इंडिया गठबंधन की 6 राज्यों में सरकार है, वहीं एनडीए गठबंधन की 16 राज्यों में सरकार है। इंडिया गठबंधन में 26 पार्टियां हैं तो एनडीए में 38 दल हैं।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 4, 2024 19:10
Share :

Seat Sharing Formula for INDIA in Hindi : लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं बचा है और राजनीतिक पार्टियां इसे लेकर तैयारियों में जुट चुकी हैं। भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन इस चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरेगा। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी INDIA गठबंधन सत्ता में वापसी करने की कोशिश करेगा।

लेकिन विपक्षी गठबंधन फिलहाल सीट बंटवारे को लेकर बड़े संकट में फंसा हुआ है। क्षेत्रीय दल अपनी सीटों से समझौता करने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं तो ऐसे में विपक्षी गठबंधन के सामने एक सवाल यह उठ रहा है कि सीट बंटवारे का ये अहम मुद्दा आखिर किस तरह सुलझेगा। इस रिपोर्ट में समझिए सीट बंटवारे का पूरा गणित और विपक्ष कैसे इस चुनौती से पार पा सकता है।

---विज्ञापन---

सीट बंटवारे का ये फॉर्मूला अपनाए विपक्ष 

पहला फॉर्मूला है जीती हुए सीटों पर संबंधित पार्टियों की दावेदारी मजबूत मानी जाए। यानी देश की जिन लोकसभा सीटों पर जिस पार्टी ने जीत दर्ज की है उस सीट पर उसी पार्टी के उम्मीदवार को लड़ाया जाए। 2014 के चुनाव में जीतकर 2019 के चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों को भी उन सीटों पर तरजीह दी जाए। सीट सेलेक्शन का पहला फॉर्मूला जिताऊ प्रत्याशी ही है।

दूसरा फॉर्मूला यह है कि गठबंधन में शामिल पार्टियां त्याग करें। हर राज्य में लीडिंग पार्टी को कुछ सीटों पर कॉम्प्रोमाइज करना होगा। यानी उन्हें अपने सहयोगी दलों को तरजीह देनी होगी। इसका जिक्र राजद सुप्रीमो लालू यादव से लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार तक कर चुके हैं। दोनों नेताओं ने कहा है कि भाजपा को हराने के लिए वह कुछ सीटों पर कॉम्प्रोमाइज करने को तैयार हैं।

तीसरा फॉर्मूला विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के डाटा को अपनाना है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल और केरल में सीट बंटवारे को लेकर ये फॉर्मूला अपनाया जा सकता है। इसका मतलब ये हुआ कि जिस पार्टी का जिन राज्यों में जैसा प्रदर्शन रहा है उस हिसाब से सीट वितरण किया जाए। इसमें दोनों चुनावों के डाटा का सहारा लिया जा सकता है।

तो मुश्किल हो सकती है एनडीए की राह

अगर त्याग, समर्पण और एकजुटता के इस फॉर्मूले के साथ विपक्ष का इंडिया गठबंधन चुनावी मैदान में उतरता है तो फिर एनडीए की राह आगामी चुनाव में मुश्किल हो सकती है। देश की राजनीति में इंडिया गठबंधन का वजूद सामने आने के बाद से एनडीए में भी शंका और आशंका के बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं। बीजेपी भी इंडिया गठबंधन को लेकर पूरी तरह हमलावर रुख अपनाए हुए है।

लेकिन विपक्षी खेमे में कांग्रेस पार्टी को लेकर मचा घमासान सत्ता पक्ष को थोड़ी राहत भी दे रहा है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया गठबंधन का वजूद मजबूत है या नहीं क्योंकि बिना एकजुट और एकमत हुए फिलहाल तो विपक्ष के लिए यह डगर मुश्किल ही नजर आ रही है। हालांकि, असल तस्वीर कैसी होगी यह तो चुनाव का परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: लक्षद्वीप में आनंद उठाते पीएम मोदी की तस्वीरें

ये भी पढ़ें: रश्मि शुक्ला बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला DGP

ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीकर में 1 डिग्री तक गिरा तापमान

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 04, 2024 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें