Nitin Nabin X-Facebook: भारतीय जनता पार्टी (BJP) आलाकमान के फैसले अक्सर चौंकाने वाले होते हैं. शनिवार को भी एक ऐसे ही फैसले ने विरोधियों को भी चकित कर दिया, जब बिहार सरकार के सड़क मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का ऐलान किया गया. इस फैसले के बाद एक तरफ जहां नितिन नबीन को पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं से बधाई संदेश मिलने लगे, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.
फेसबुक-एक्स अकाउंट हुआ गायब!
नितिन नबीन के फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया अकाउंट अचानक अनुपलब्ध हो गए. उनके प्रोफाइल पर क्लिक करते ही बस एक ही संदेश दिखने लगा, ‘यह अकाउंट फिलहाल उपलब्ध नहीं है.’ इस अजीबोगरीब घटना ने BJP और उनके समर्थकों के बीच हलचल मचा दी है. क्योंकि जैसे ही पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने संसदीय बोर्ड का फैसला सार्वजनिक किया, कुछ मिनटों के भीतर ही यह तकनीकी रहस्यमयी घटना सामने आई. अब सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक तकनीकी गड़बड़ी है या फिर किसी साइबर सुरक्षा मुद्दे से जुड़ी बात?
यह भी पढ़ें: BJP के नए बॉस नितिन नबीन कितनी संपत्ति के हैं मालिक? 2025 में खुद दस्तावेज में किया था जिक्र
नितिन नबीन का राजनीति करियर
फिलहाल न तो पार्टी ने और न ही खुद नितिन नबीन ने इस पर आधिकारिक बयान दिया है. नितिन नबीन का राजनीति से रिश्ता छात्र जीवन से शुरू हुआ था. वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सक्रिय नेता रहे और बाद में भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ते हुए मुख्यधारा की राजनीति में पहुंचे. वर्तमान में वे बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली है.
पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन की नियुक्ति पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी मेहनत और संगठनात्मक अनुभव से भाजपा और सशक्त होगी. मोदी ने उन्हें ‘समर्पित और ऊर्जावान कार्यकर्ता’ बताया जिन्होंने हमेशा जमीन से जुड़कर काम किया. वहीं, अमित शाह ने भी अपने संदेश में कहा कि नितिन नबीन की नियुक्ति ‘हर परिश्रमी कार्यकर्ता का सम्मान’ है. उन्होंने याद दिलाया कि नितिन नबीन ने भाजपा युवा मोर्चा से लेकर राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी तक की कई भूमिकाएं ईमानदारी से निभाई हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं BJP के नए बॉस नितिन नबीन? बिहार के मंत्री बने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष, PM मोदी ने दी बधाई










