Nikki Yadav Murder Case: दिल्ली में फरवरी में हुए निक्की हत्याकांड में पुलिस ने द्वारका कोर्ट में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट आईपीसी की धारा 302, 201, 202, 212, 120बी के तहत दायर की गई है। चार्जशीट में कुल 576 पेज हैं। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 25 मई की तारीख तय की है।
निक्की यादव और साहिल गहलोत लिव-इन पार्टनर थे। दोनों ने आर्य समाज में शादी भी कर ली थी। लेकिन साहिल के परिवार वालों ने उसकी अलग शादी तय कर दी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस बीच साहिल ने उसका गला घोंट दिया और उसका शव ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया था।
Nikki Yadav murder case | Delhi Police files charge sheet against 6 accused persons in Dwarka court. The charge sheet has been filed u/s 302, 201, 202, 212, 120B of IPC. The charge sheet has a total of 576 pages. The court has put up the matter for consideration on May 25.
— ANI (@ANI) May 12, 2023
---विज्ञापन---
वैलेंटाइन डे पर फ्रिज में मिला था शव
23 साल की निक्की का शव 14 फरवरी को मितराऊं गांव के पास एक ढाबे के फ्रिज में मिला था। यह ढाबा निक्की के लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत के परिवार के एक सदस्य का है।
आरोपी साहिल की 9 फरवरी को सगाई थी। वह निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर गया और सुबह जल्दी निकल गया। वे दिल्ली में कई जगहों पर गए, इस दौरान उसकी शादी को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच साहिल गुस्से में आ गया और निक्की का गला मोबाइल चार्जर की केबल से घोंट दिया। इसके बाद वह घबरा गया था। साहिल निक्की के शव को मितराऊं गांव के एक ढाबे में फ्रिज में रख दिया और फिर अपनी शादी में चला गया।
आरोपियों में कांस्टेबल भी शामिल
निक्की यादव मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता समेत पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि इन सभी को निक्की की हत्या की जानकारी थी और इन्हें हत्या के बाद सबूत मिटाने और शव को छिपाने में साहिल की मदद की। पुलिस ने साहिल के पिता के अलावा दो चचेरे भाई (आशीष और नवीन), दो दोस्त (अमर और लोकेश) को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Imran Khan Arrest: इमरान खान की जमानत मंजूर, फिर भी गिरफ्तारी का डर