---विज्ञापन---

Zerodha के को-फाउंडर Nikhil Kamath कौन? जिनके साथ PM मोदी का पॉडकास्ट डेब्यू

Nikhil Kamath Podcast With PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया है। उनके एंकर जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ हैं, जिन्होंने मार्च 2023 में अपने पॉडकास्ट की शुरुआत की थी और साल 2024 में वे कई हस्तियों के इंटरव्यू अपने पॉडकास्ट में ले चुके हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 10, 2025 08:53
Share :
Nikhil Kamath Podcast With PM Modi
Nikhil Kamath Podcast With PM Modi

Who Is Nikhil Kamath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पॉडकास्ट डेब्यू कर लिया है। जी हां, उनके पहले पॉडकास्ट का ट्रेलर सामने आया है, जिसे उनके पॉडकास्ट के एंकर निखिल कामथ ने अपने X हैंडल पर शेयर किया। निखिल ने पहले अपने पॉडकास्ट WTF is with Nikhil Kamath के अगले एपिसोड का एक टीजर शेयर किया, जिसमें वे मेहमान से हिंदी में बात करते हुए नजर आए थे। ट्रेलर देखकर यूजर्स ने अंदाज़ा लगाया कि यह रहस्यमयी मेहमान कोई और नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी हैं और यह अंदाजा सही साबित हुआ।

अब निखिल कामथ ने एपिसोड का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के साथ खुलकर बातचीत करते हुए देखा गया। वीडियो में कामथ हिंदी में कह रहे हैं कि मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए सबसे मुश्किल बातचीत है। प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह दर्शकों को कैसा लगेगा?

---विज्ञापन---

 

कौन हैं निखिल कामथ?

निखिल कामथ अरबपति बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं। वे रिटेल स्टॉकब्रोकर जीरोधा और एसेट मैनेजमेंट कंपनी ट्रू बीकन के सह-संस्थापक हैं। निखिल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। कामथ 3.1 बिलियन डॉलर प्रॉपर्टी के साथ फोर्ब्स वर्ल्ड बिलियनेयर्स लिस्ट 2024 का हिस्सा हैं। वह अपने भाई नितिन के साथ फोर्ब्स की 2024 के लिए भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची का भी हिस्सा हैं। कामथ के पिता रघुराम कामथ कैनरा बैंक में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे, जबकि उनकी मां रेवती कामथ वीणा वादक थीं। कामथ ने 10वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया और उनके पास कोई डिग्री नहीं है। कामथ ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉल सेंटर में नौकरी से की।

साल 2006 में कामथ सब-ब्रोकर बने। अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर कामथ एंड एसोसिएट्स नाम से ब्रोकरेज फर्म शुरू की। 2010 में, कामथ ने अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर जीरोधा की स्थापना की। कामथ ने 2020 में ट्रू बीकन की स्थापना की। जून 2023 में उन्होंने द गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर करके अपनी संपत्ति का 50% दान करने की प्रतिबद्धता जताई। मार्च 2023 में कामथ ने WTF is पॉडकास्ट की मेजबानी शुरू की। कामथ ने तन्मय भट्ट, किरण मजूमदार-शॉ, सुनील शेट्टी, रितेश अग्रवाल, रोनी स्क्रूवाला समेत कई हस्तियों और उद्यमियों को पूरे साल होस्ट किया है। अब वे साल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होस्ट कर रहे हैं।

 

पॉडकास्ट में दोनों के बीच बातचीत का सार

निखिल कामथ ने पॉडकास्ट की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी से अपनी ‘खराब हिंदी’ के लिए माफी मांगी। प्रधानमंत्री ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि हम दोनों की ऐसी ही चलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से राजनीति में आने के इच्छुक युवाओं को सलाह देने के लिए कहा और इस बात पर जोर दिया कि हमेशा अच्छे लोगों को ही राजनेता बनना चाहिए। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें युवाओं को राजनीति में महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि एक मिशन के साथ आना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने एक पुराने भाषण के बारे में भी बात की और कहा कि मैंने कुछ असंवेदनशील तरीके से कहा था। गलतियां होती हैं। मैं इंसान हूं, भगवान नहीं।

दोनों ने दुनियाभर में चल रहे युद्धों के साथ-साथ PM मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल के बीच के अंतर पर भी चर्चा की। कामथ ने पूछा कि दक्षिण भारतीय मध्यम वर्गीय घर में पले-बढ़े होने के कारण हमें हमेशा यही बताया जाता था कि राजनीति एक गंदा खेल है। यह धारणा इतनी गहराई तक समा गई है कि इसे बदलना लगभग असंभव है। जो लोग ऐसा ही सोचते हैं, उनके लिए PM मोदी की एक सलाह क्या है? तो प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आप अपनी कही बात पर यकीन करते तो हम यह बातचीत नहीं कर रहे होते। 2 मिनट के ट्रेलर के अंत में एक संदेश दिया गया कि यह एपिसोड जल्द आएगा, लेकिन कोई तारीख नहीं बताई गई।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 10, 2025 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें