News Bulletin: सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो। बुधवार को कई बड़ी घटनाएं सुर्खियों में रहीं। न्यूजीलैंड को हराकर भारत फाइनल में पहुंच चुका है। वहीं, छठ पूजा से पहले बुधवार शाम को नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही ट्रेन में अचानक आग लग गई। गनीमत रही, इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। आइए! एक नजर डालते हैं बड़ी खबरों पर…
वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत
वर्ल्ड कप 2023 के सेमी-फाइनल में बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया तीसरी बार विश्व विजेता बनने से महज एक कदम दूर है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया है।
1983 ➡️ 2011 ➡️ 2023❓
India are into the #CWC23 Final 🎉 pic.twitter.com/5fYj7kyvy9
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 15, 2023
नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
छठ पूजा से पहले बुधवार शाम को नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के एस-4 स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि चंद लम्हों में ही ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
#WATCH | While train number 02570 Darbhanga Clone Special was passing through Sarai Bhopat Railway station in Uttar Pradesh, the station master immediately stopped the train after seeing smoke in the S1 coach. All passengers were disembarked safely. There are no injuries or… pic.twitter.com/U6LfewBsrx
— ANI (@ANI) November 15, 2023
जम्मू-कश्मीर में 55 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, बता दें कि किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस सड़क डोडा के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास एक खड़ी ढलान से 300 फीट नीचे खाई में गिर गई। बस में 55 यात्री सवार थे। हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 19 घायल हुए हैं। हादसे के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुःख जताया, साथ ही पीएम ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/vp9utfgCBR
— ANI (@ANI) November 15, 2023
पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपनी झारखंड यात्रा के दौरान, किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी कर दी। पीएम किसान योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को लगभग 18,000 करोड़ रुपये की किस्त जारी की गई।
On Janjatiya Gaurav Divas, let us remember Bhagwan Birsa Munda and redouble our efforts towards achieving greater prosperity for the tribal communities. https://t.co/nVDVNKh1z5
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बुधवार को उरी के एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। साथ ही इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए। सेना के मुताबिक आतंकी, उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। यह जानकारी कश्मीर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए शेयर की।
"Update from #Uri, Baramulla": Two infiltrating #terrorists neutralized by vigilant security forces. Recovered incriminating materials, arms & ammunition. Extensive search operations are on. https://t.co/ZO5lGdlYwI
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 15, 2023