Delhi Car Blast: दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर की शाम को चलती कार से आतंकी धमाका हुआ। इसमें अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हैं। कार को आतंकी डॉ. उमर चला रहा था। धमाके में उसकी भी मौत हो गई। धमाके से पहले उमर लाल किला पार्किंग में कई घंटे तक खड़ा रहा। पार्किंग के गेट के सीसीटीवी कैमरे में उमर की मास्क लगाए फोटो सामने आई थी। अब आतंकी उमर की नई फोटो सामने आई है।
दिल्ली कार ब्लास्ट में मास्टर माइंड आतंकी डॉ. उमर धमाके से पहले तुर्कमान गेट के पास मस्जिद में नजर आया। डॉ उमर कार को सुनहरी मस्जिद पार्किंग में खड़ी करके कमला मार्केट की मस्जिद में गया था। बताया गया कि डॉ. उमर इस मस्जिद में 10 मिनट तक रुका था।

खबर अपडेट की जा रही है…










