Nepal Aircraft crash: नेपाल विमान हादसे में सोमवार रात को 2 ओर लोगों के शव बरामद हुए हैं। इससे अब मृतकों की संख्या 70 पहुंच गई है। अभी भी 2 ओर लोग लापता हैं। कल फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। नेपाल आर्मी के मुताबिक सोमवार रात दो ओर शव बरामद हुए। जिन लोगों की पहचान हो चुकी है उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Nepal Aircraft crash | Body of another passenger who was missing was found late this evening. The number of passengers unaccounted for now stands at 2. A total of 70 bodies has been recovered from the site: Nepal Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 16, 2023
और पढ़िए – दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने शख्स को गोली मारकर लूटे 5 लाख रुपये, सोशल मीडिया पर CCTV फुटेज वायरल
और पढ़िए – त, क्रैश होने से कुछ मिनट पहले फेसबुक पर थे लाइव
इससे पहले एयरपोर्ट ऑथरिटी की अभी तक की जांच में सामने आया है कि विमान हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने कहा कि मैकेनिकल खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है। उडान से पहले सभी तकनीकी जांच प्रक्रिया पूरी की गई थी। नेपाली अधिकारियों ने एक विशेष आयोग को दुर्घटना के कारणों की जांच करने का काम सौंपा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें