नई दिल्ली: देश की राजनीति की बड़ी अजीब सी स्थिति बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व अपनी लोकप्रियता का दावा करता है तो कॉन्ग्रेसी नेताओं की तरफ से लगातार दावा किया जाता रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगर कोई टक्कर देर रहा है तो वह सिर्फ राहुल गांधी हैं। दूसरी ओर आम लोग भी इस बात को जानने के लिए कुछ उत्सुक नहीं है कि दोनों में कौन ज्यादा पॉपुलर है। इसका जवाब सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के आंकड़े ही दे सकते हैं। देखें किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कौन कितना लोकप्रिय है…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर पिछले महीने 79.9 एंगेजमेंट्स मिले हैं, वहीं राहुल गांधी की एंगेजमेंट 23.43 लाख रही। सालभर की बात की जाए तो राहुल गांधी की एंगेजमेंट प्रधानमंत्री के 2.77 करोड़ के मुकाबले चौथे हिस्से की भी नहीं है। राहुल गांधी को ट्विटर पर बीते साल में 58.23 लाख की एंगेजमेंट हासिल हो पाई।
यही हाल फेसबुक का भी रहा। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोदी को एक साल में सवा 3 करोड़ और पिछले महीने 57.89 लाख की एंगेजमेंट मिली। दूसरी ओर राहुल गांधी को पिछले महीने 28.38 लाख और सालभर के अंतराल में 1.88 करोड़ की एंगेजमेंट मिली है।
इसके अलावा यूट्यूब पर भी दोनों की व्यूअरशिप में जमीन-आसमान का अंतर है। यूट्यूब पर पिछले महीने राहुल गांधी के वीडियोज को लगभग 4.82 करोड़ लोगों ने देखा है। एक साल में राहुल की दृश्यता 25.38 करोड़ की रही, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महीने में 25 करोड़ 46 लाख के करीब तो एक साल में 75.79 व्यूज अर्जित किए हैं।
ये है कॉन्ग्रेस की सोशल मीडिया टीम का दावा
हालांकि कॉन्ग्रेस नेतृत्व की तरफ से दावा कुछ और ही किया जा रहा है। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर कटाक्ष करते हुए कॉन्ग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने एक ट्वीट किया था। इसके मुताबिक संसद टीवी पर राहुल गांधी के भाषण को 3.5 लाख लोगों ने देखा तो मोदी के भाषण को सिर्फ 2.3 लाख लोगों ने देखा था।
यूट्यूब पर राहुल गांधी को 26 लाख तो नरेंद्र मोदी को 6.5 लाख बार, फेसबुक पर राहुल गांधी को 73 लाख तो नरेंद्र मोदी को 11 हजार लोगों ने देखा। इसके अलावा श्रीनेत के दावे पर गौर करें तो ट्विटर पर कॉन्ग्रेस नेता राहुल गांधी को 23 हजार और नरेंद्र मोदी के भाषण को 22 हजार लोगों ने देखा।
इतना ही नहीं इससे पहले जब मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हुई तब भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य कॉन्ग्रेसियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी की तुलना की गई थी। अशोक गहलोत ने कहा था, ‘अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई टक्कर दे रहा है तो वह राहुल गांधी हैं’।