शिवसेना यूबीटी गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने विधायकों के चुनने पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत विधायक वोट चोरी से बने हैं. कहा कि कौन विधायक, कौन राजेश मोरे, मुझे नाम भी उनका मालूम नहीं. ऐसे ऐसे लोग महाराष्ट्र में चुनकर आए हैं, जिनका अभी तक आता पता लोग ढूंढ रहे हैं. ये विधायक ये विधायक वोट चोरी से बन गए महाराष्ट्र में भी एकनाथ शिंद के 90% जो विधायक है या अजीत पवार के विधायक है या बीजेपी के वो होठ चोरी और घफलान तो उनके जनता को नाम भी मालूम है. मुझे नाम मालूम है आकर धमकियां देते हैं.
पूरा मामला समझने के लिए देखिए विडियो…