---विज्ञापन---

इंडिगो फ्लाइट में मां से लूट हुई, त्रिशा शेट्टी के दावे पर एयरलाइंस ने दिया ये जवाब

Indigo Robbery News: एक युवा बिजनेसमैन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आरोप लगाया कि इंडिगो की उड़ान के दौरान एक यात्री ने मेरी मां का सामान लूटने की कोशिश की। इसके बाद एयरलाइंस ने इसके जवाब में कहा कि हमारे क्रू ने मामले को बेहतर तरीके से हैंडल किया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Dec 8, 2024 17:07
Share :
Indigo Robbery News
Indigo Robbery News

IndiGo Flight: एनजीओ शीसेज की संस्थापक और जानी-मानी सोशल वर्कर त्रिशा शेट्टी ने दावा किया कि इंडिगो की फ्लाइट में उनकी मां के साथ लूट हुई। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर त्रिशा ने इस घटना के बारे में बताया। उन्होंने क्रू पर आरोप लगाते हुए कहा शिकायत दर्ज कराने में मेरी मां की मदद नहीं की गई।

त्रिशा ने सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट में लिखा प्रिय इंडिगो मेरी मां के साथ आपकी फ्लाइट 6ई 17 में लूट हुई। फ्लाइट क्रू ने उनका हैंडबैग ओवरहेड में रखा था। यात्रा के दौरान जब उन्हें नींद आ गई तो एक यात्री ने उनके बैग तक पहुंच गया। हालांकि जब वह यात्री बैग बदल रहा था उस दौरान मां की नींद खुल गई। इसके बाद जब मां ने शिकायत दर्ज कराना चाही तो क्रू ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। उन्होंने चोरी करने वाले यात्री को सपोर्ट किया।

---विज्ञापन---

क्रू ने नहीं कोई मदद

त्रिशा ने कहा साथी यात्रियों ने इस दौरान मेरी मां की मदद की। साथी यात्रियों की मदद से मेरी मां को सामान वापस मिल गया। कई अन्य यात्रियों ने उस यात्री की गलत हरकतों के संबंध में शिकायत की, लेकिन क्रू ने इस स्थिति को बेहद खराब तरीके से हैंडल किया। उन्होंने कहा कि इस तरह उड़ान के दौरान लूट होना बहुत ही परेशान करने वाला है।

ये भी पढ़ेंः 11वीं सदी की है अजमेर दरगाह… मंदिर होने के दावे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बड़ा बयान

इंडिगो ने दिया ये जवाब

त्रिशा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने कहा मैडम हमसे बात करने और समय निकालने के लिए आपका धन्यवाद। हम समझते हैं कि श्रीमती शेट्ठी ने उड़ान के दौरान बैग चोरी होने की कोशिश के बारे में बताया। इसके बाद हमारे चालक समेत पूरे क्रू ने स्थिति को संभालते हुए सामान की जांच करने का अनुरोध किया। इसके बाद उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किसी यात्री का सामान चोरी नहीं हुआ।

इंडिगो ने अपने जवाब में कहा कि इसके बाद क्रू ने श्रीमती शेट्ठी से शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया, लेकिन उन्होंने कनेक्टिंग फ्लाइट का हवाला देते हुए मामले को आगे नहीं बढ़ाने की बात कही। हमने उनकी बात का सम्मान करते हुए उनकी रिक्वेस्ट पर मामले को वहीं खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ेंः 13 साल बाद सीरिया में कैसे हुआ तख्तापलट; राष्ट्रपति असद के बाद कैसे हैं देश के हालात?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Dec 08, 2024 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें