---विज्ञापन---

देश

दो गलती और बिछ गया लाशों का ढे़र… एक्टर विजय की इन चूकों ने तमिलनाडु रैली में मचाया कोहराम

तमिलानडु के करूर में शनिवार को भीषण हादसा सुनकर लोगों की रुह कांप गई है. एक्टर विजय की राजनीतिक रैली में अभी तक 29 लोगों को मौत हो चुकी है. इसमें 5 बच्चे और 10 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. एक्टर की एक गलती की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.बताया जा रहा है […]

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 27, 2025 22:48
तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ क्यों हुई।

तमिलानडु के करूर में शनिवार को भीषण हादसा सुनकर लोगों की रुह कांप गई है. एक्टर विजय की राजनीतिक रैली में अभी तक 29 लोगों को मौत हो चुकी है. इसमें 5 बच्चे और 10 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. एक्टर की एक गलती की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने नेता विजय को शनिवार दोपहर 12 बजे रैली करने की करूर में अनुमति दी थी. लेकिन विजय की पहली गलती कि वह शाम को करीब 7 बजे रैली स्थल पर पहुंचे यानी पूरी 7 घंटे लेट. इसके बाद दूसरी गलती व्यवस्था की रही. विजय ने 7:30 बजे बोलना शुरू किया. लेकिन माइक की ठीक से काम नहीं कर रहा था. इस वजह विजय के समर्थक उन्हें पास से देखने और सुनने के लिए आगे बढ़ने लगे. इससे लोग एक दूसरे को धकेलते हुए आगे बढ़े और भगदड़ शुरू हो गई.

रोड शो की नहीं थी परमिशन

एक्टर विजय को प्रशासन ने करुर में रोड शो करने परमिशन नहीं दी थी। पार्टी ने एसपी को दिए लेटर में बताया था कि रैली में केवल 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है। लेकिन असल में 60,000 से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए थे। तमिलनाडु वेत्री कझगम (टीवीके) ने अपने नेता विजय के रोड शो के लिए पुलिस से अनुमति मांगने वाले लेटर में कहा कि केवल 10,000 लोगों की भीड़ की उम्मीद है। 25 सितंबर को पुलिस अधीक्षक (एसपी) को लिखे एक पत्र में, पार्टी के करूर पश्चिम जिला सचिव ने कहा कि विजय सड़क मार्ग से करूर जाएंगे। उन्होंने बैनर, फेस्टून, फ्लेक्स बोर्ड और एक जन संबोधन प्रणाली लगाने की अनुमति मांगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: देश छोड़ने की तैयारी में एक्टर विजय? हादसे के बाद पहुंचे तिरुचि एयरपोर्ट

फैंस ने तोड़ी बैरिकेड्स

एक्टर विजय के 7 घंटा देरी से पहुंचने से लोगों में सब्र का बांध टूट चुका था। इसके बाद एक्टर विजय के रैली में आते ही उथल पुथल शुरू हो गई। रैली में भगदड़ की स्थिति में लोग आगे की ओर भागने लगे। फैंस मंच की बैरिकेड्स तोड़ते हुए मंच तक पहुंचे। लोगों की भीड़ के चलते एंबुलेंसों को अंदर घुसने में काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़, 29 लोगों की हुई मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

First published on: Sep 27, 2025 10:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.