कुमार गौरव,नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जोड़ लगाना शुरू कर दिया है। बीजेपी इस बार आधी आबादी तक पहुंचने के लिए कई खास कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है क्योंकि उसका मानना है कि लोकसभा चुनाव में बंपर जीत यानि मिशन 350 तक पहुंचने के लिए महिलाओं के बीच पैठ बढ़ाना सबसे अधिक जरूरी है। लिहाजा बीजेपी ने तय किया है कि वो महिलाओं को साधने के लिए जल्द ही कई कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।
महिला मोर्चा की टीम तैयारियों में जुटी
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की महिला मोर्चा की टीम पूरे देश में “सेल्फी विद बेनिफिशियरी” और “कमल मित्र” जैसे कार्यक्रम की नई योजनाएँ तैयार कर रही है। इतना ही नहीं महिलाओं को सम्मानित करने के लिए “सुषमा स्वराज अवार्ड” के माध्यम से भी बीजेपी उन तक पहुँचने की कोशिश करने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक “सेल्फी विद बेनेफिशियरी” के तहत बीजेपी 1 करोड़ लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेंगे। सूत्र ने इसके लिए बीजेपी एक नया ऐप भी लॉन्च करने जा रही है।
कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बीजेपी के महिला विंग की कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और प्रशिक्षण के लिए एक सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है। कमल मित्र और सेल्फी विद बेनेफिशियरी कार्यक्रम के पहले चरण में, पार्टी 15 योजनाओं को लेगी, जल शक्ति योजना और अन्य योजनाओं के जरिए महिलाओं को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
और पढ़िए – मिशन 2024: आधी आबादी तक पहुंचने के लिए BJP शुरू करेगी ‘कमल मित्र’ कार्यक्रम
योजनाओं से वंचित लोगों को मिलेगा लाभ
इतना ही नहीं कमल मित्र के जरिए बीजेपी के कार्यकर्ता देश भर में तमाम योजनाओं के लाभ से वंचित रही महिलाओं के पास भी जायेंगे, और उन्हें योजनाओं के लाभ लेने के दस्तावेजीकरण काम भी सिखाया जाएगा। इसकी शुरुआत स्थानीय, जिला स्तर पर योजना के बारे में बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा समाज के कल्याण के लिए काम करने वाली महिलाएं भी इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले सकती हैं और कमल मित्र के माध्यम से समाज की सेवा कर सकती हैं।
सुषमा स्वराज अवार्ड की होगी शुरूआत
इसके अलावा बीजेपी दिवंगत पार्टी नेता सुषमा स्वराज के नाम पर समर्पित सुषमा स्वराज अवार्ड भी शुरू करेगी। ये अवार्ड पार्टी के द्वारा हर जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अलग अलग क्षेत्रों में समाज की सेवा कर रही 10 प्रभावी महिलाओं को भी दिया जाएगा।
बीजेपी का तर्क ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हुए कहते हैं कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। बीजेपी भी मानती है कि महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है। लिहाजा अब बीजेपी भी पार्टी के तौर पर महिला के उत्थान के मामले पर काम करने जा रही है।
और पढ़िए – बेंगलुरु में मार्च से चलेंगे डबल-डेकर ई-बस, जानें सुविधाएं और किराया
बीजेपी को मिलता रहा है महिला वोटरों का साथ
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 37 फ़ीसदी था। जबकि उसे वोट देने वाली महिलाओं का वोट प्रतिशत सिर्फ 36 फ़ीसदी तक था यानि पुरुष वोटरों की तुलना में बीजेपी को महिलाओं का वोट काम मिला था । जबकि सरकार की ज्यादातर योजनाएं महिलाओं को केंद्रित करके बनाया गया है। इसी वजह से बीजेपी अब कई अलग अलग कार्यक्रम के जरिए महिलाओं तक पहुंचेगी और उन्हें अपने काम के आधार पर पार्टी से जोड़ने का प्रयास करेगी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें