Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में संसद भवन के पास एक शख्स ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा दी। इसके बाद घायल को तुरंत हाॅस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है। जिस शख्स ने खुद को आग लगाई है, वह बुरी तरह झुलस गया है। पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल बरामद किया है।
मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। शख्स ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके 2 पेज का नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। बता दें कि घायल को घटना के तुरंत बाद कंबल से ढककर हाॅस्पिटल पहुंचाया गया।
It was tragic to see that….#Delhi https://t.co/61iC2osZSb pic.twitter.com/J1irOHwu4O
— Rajiv Sinha (@Rajiv_Sinha89) December 25, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः ‘कोर्ट में महिला वकीलों को नकाब पहन जिरह करने की परमिशन नहीं’ जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
संसद भवन के आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बताया शख्स ने रेलभवन के पास खुद को आग लगाई थी। उसके बाद संसद भवन की ओर भागने लगा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यूपी के बागपत के रहने वाले जितेंद्र ने रेल भवन चैराहे पर खुद को आग लगाई। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और युवक को अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ेंः 300 फीट गहरी खाई में कैसे गिरी सेना की गाड़ी? 5 जवानों की शहादत पर आर्मी ने तोड़ी चुप्पी