नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लद्दाख के लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ करने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने “लंबे वादे” किए थे और फिर भी नागरिकों को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लद्दाख के लोग एकजुट होकर केंद्र शासित प्रदेश के लिए राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत क्षेत्र के आदिवासी लोगों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। लेकिन आपकी सरकार ने लंबे-चौड़े वादे करने के बावजूद धोखे से उनके साथ विश्वासघात किया है।
.@narendramodi ji,
---विज्ञापन---People of Ladakh are unitedly demanding statehood for the Union Territory, and safeguards for the tribal people of the region under the Sixth Schedule of the Constitution.
But your Govt has deceitfully betrayed them, despite making tall promises.
1/2
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 23, 2023
खड़गे ने आगे बताया कि मोदी सरकार अपने दोस्तों को “लद्दाख के पर्यावरण-संवेदनशील हिमालयी ग्लेशियरों का शोषण करने की अनुमति देकर लाभ प्रदान करती है। उन्होंने कहा, “संवैधानिक सुरक्षा से इनकार करके आप रणनीतिक सीमा क्षेत्र में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं।”
और पढ़िए –‘1000 का खाना 200 रुपये में’, Zomato डिलीवरी बॉय ने ग्राहक को बताई ट्रिक
इससे पहले शिक्षा सुधारवादी सोनम वांगचुक ने पर्यावरण-नाजुक केंद्र शासित प्रदेश की रक्षा के लिए पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित करने के लिए पांच दिवसीय उपवास की घोषणा की। वांगचुक ने एक वीडियो संदेश में स्थानीय लोगों के सामने आने वाली परेशानियों के बारे में बताते हुए कहा, “लद्दाख में सब कुछ ठीक नहीं है।”
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By