---विज्ञापन---

शनिवार को क्यों बंद रहा लद्दाख? कड़ाके की ठंड के बीच लेह में निकली बड़ी रैली

Shutdown In Ladakh: लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 3, 2024 19:26
Share :
Protest Rally In Ladakh
Protest Rally In Ladakh

Shutdown In Ladakh : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख शनिवार को बंद रहा और लेह में एक विशाल रैली निकाली गई। ऐसा लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा की मांग को लेकर हुआ। हालांकि, केंद्र सरकार इसे लेकर वार्ता के दूसरे दौर का ऐलान कर चुकी है।

---विज्ञापन---

शनिवार को हड्डियां कंपा देने वाली ठंड के बीच कारगिल और लेह में सैंकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर एकजुट हुए। इस प्रदर्शन का आह्वान इस शुरुआत में किया गया था। बीते शुक्रवार को केंद्र ने ऐलान किया था कि गृह मंत्रालय की ओर से गठित समिति मांगों को लेकर दूसरे दौर की बैठक करेगी।

इन 4 मांगों को लेकर प्रदर्शन

लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा हुआ करता था। 31 अक्टूबर 2019 को इसे केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया गया था। इस प्रदर्शन की अगुवाई एपेक्स बॉडी लेह (एबीएल) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) नामक सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने की थी। इन संगठनों की 4 मुख्य मांगें हैं।

1. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए
2. संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा
3. लद्दाख के युवाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण
4. लेह और कारगिल के लिए अलग-अलग संसदीय क्षेत्र

19 फरवरी को है दूसरी बैठक

इन मांगों को लेकर वार्ता का पहला दौर 4 दिसंबर 2023 को हुआ था। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने जो समिति बनाई है उसकी अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कर रहे हैं। इस बैठक में उन्होंने लद्दाख की अनोखी संस्कृति और भाषा की सुरक्षा करने के लिए जरूरी मानकों पर विचार-विमर्श किया था।

अब इसे लेकर दूसरे दौर की वार्ता 19 फरवरी को होनी है। क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने परमानेंट रेसीडेंट सर्टिफिकेट (पीआरसी) की तरह लद्दाख रेसीडेंट सर्टिफिटेक शुरू किए जाने की मांग भी की है। पीआरसी पहले जम्मू-कश्मीर में जारी किए जाते थे। सरकार ने संगठनों से प्रदर्शन रोकने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी का क्यों बढ़ा कॉन्फिडेंस?

ये भी पढ़ें: आडवाणी को भारत रत्न देना पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक

ये भी पढ़ें: क्या है Paytm पर आरबीआई के एक्शन की असली वजह

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Feb 03, 2024 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें