---विज्ञापन---

देश

कोलकाता में भारी बारिश से टेंशन में ममता बनर्जी, केंद्र सरकार पर निकाली भड़ास

Mamta Banerjee News: कोलकाता में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे पूरे शहर का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस पर सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पैसे में कटौती की गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 23, 2025 14:49
kolkata rains

Mamta Banerjee News: कोलकाता में आधी रात से हो रही भारी बारिश से राज्य में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. सुबह से जगह-जगह ट्रैफिक जाम, मेट्रो और रेल सेवाओं का रद्द होना और कई जिलों में बिजली सुविधा न मिलने जैसी परेशानियों से लोग परेशान हो रहे है. वहीं, बिजली के करंट से अब तक 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताते हुए लोगों से अपील की है. वहीं, ममता ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि GST बदलावों के चलते हमारे पैसों में कटौती की गई है.

केंद्र सरकार पर निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे मामले में केंद्र सरकार को घसीतटे हुए तंज कसा है कि उन्होंने हमारे पैसों में कटौती की है. दरअसल, ममता ने हाल ही में हुए जीएसटी बदलावों को लेकर कहा कि GST के जरिए राज्यों के पैसे में कटौती की जा रही है. इससे राज्य सरकारों के पास मौजूद पैसे का एक बड़ा हिस्सा राज्य में आपातकाल में होने वाली ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन में खर्च हो रही है.

---विज्ञापन---

सीएम ममता ने की अपील

सीएम ममता ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि हालात गंभीर हैं और सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. साथ ही, सभी सरकारी और निजी कर्मचारियों से घर में रहने की अपील की गई है. बुधवार को किसी भी कर्मचारी को काम पर नहीं आने के निर्देश दिए हैं. ममता बोली फरक्का की सफाई ठीक से नहीं होने की वजह से जब भी बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, मुंबई जैसे राज्यों में बारिश होती है तो उसका असर यहां पर भी जलभराव के रूप में देखने को मिलता है. बिजली गिरने से हुई लोगों की मौत पर भी सीएम ने शोक जताया है.

ये भी पढ़ें-तूफानी हवाओं और भयंकर बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी बदलेगा मौसम, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

---विज्ञापन---

बिजली कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

बिजली कंपनी सीईएससी को जिम्मेदार ठहराते हुए ममता ने कहा कि यह उनका कर्तव्य है कि बिजली आपूर्ति में आधुनिकीकरण करें और लोगों को ऐसी परेशानियों से बचाएं. उन्होंने मांग की है कि जिन परिवारों ने अपने लोगों को बिजली हादसों में खोया है उन्हें CESC में नौकरी दी जाए. CM ममता ने बताया है कि वे पुलिस, मेयर और मुख्य सचिव से संपर्क में हैं और हालातों पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं.

पंडाल और कॉलेज के इवेंट कैंसिल

बारिश के चलते राज्य के अधिकांश इलाके पानी से भर चुके हैं. इससे दुर्गा पूजा के पंडालों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. कई पंडालों के अंदर भी पानी घुस गया है. कोलकाता यूनिवर्सिटी में आज होने वाले दुर्गा पूजा इवेंट को भी कैंसिल कर दिया गया है क्योंकि कॉलेज एरिया में भी पानी भर गया है.

ये भी पढ़ें-नेशनल हाइवे के किनारे फूड कोर्ट को किया जाएगा रेगुलेट, NHAI ला रहा नई पॉलिसी

First published on: Sep 23, 2025 02:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.