---विज्ञापन---

देश

दिवाली से पहले जारी होगी PM Kisan Yojana की किस्त, इस राज्य के किसानों को मिलेगा तोहफा

Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) देश के किसानों को आर्थिक सहायाता देने के लिए चलाई गई है. अब जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 7, 2025 21:19
Jammu and Kashmir farmers, Kisan Yojana, PM Kisan Yojana, Shivraj Chauhan, PM Narendra Modi, Kisan Yojana installment, जम्मू-कश्मीर किसान, किसान योजना, पीएम किसान योजना, शिवराज चौहान, पीएम नरेन्द्र मोदी, किसान योजना किस्त
पीएम किसान योजना

Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) देश के किसानों को आर्थिक सहायाता देने के लिए चलाई गई है. अब जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्र सरकार ने कश्मीर के पात्र किसानों के लिए 171 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद जारी की है, जो सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी. इससे पहले सरकार द्वारा 26 सितंबर को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की थी.

8.55 लाख किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद

केन्द्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि ‘पीएम-किसान योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के लगभग 8.5 लाख पात्र किसानों के बैंक खातों में 171 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त सीधे हस्तांतरित की जाएगी’. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी जानकारी देते हुए बताया था कि यह रकम सीधे कश्मीर के पात्र किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है.

---विज्ञापन---

पहले किन किसानों के खाते में आई रकम

इससे पहले भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के किसानों के लिए बीती 26 सितंबर को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की थी. बीते दिनों हुई बारिश के कारण इन राज्यों में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण काफी फसलें बर्बाद हो गई थीं. इस नुकसान की भरपाई में मदद के लिए सरकार ने इन राज्यों के करीब 27 लाख पात्र किसानों को राहत के तौर पर 2-2 हजार रुपये भेजे गए थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसान योजना की किस्त जारी होने पर भी नहीं आए पैसे? कुछ स्टेप्स में सुलझाएं समस्या

First published on: Oct 07, 2025 09:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.