---विज्ञापन---

कर्नाटक की महिला अफसर का हत्यारा निकला ड्राइवर, बोला- नौकरी से कर दिया था बर्खास्त, इसलिए…

Karnataka woman officer KS Pratima murder Updates Drive Arrested was upset over being fired: अफसर प्रतिमा ने शिवमोग्गा एमएससी किया था। पिछले डेढ़ साल से वह बेंगलुरु में काम कर रही थीं।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 6, 2023 13:41
Share :
Karnataka, KS Pratima murder Case, Bengaluru Police
KS Pratima murder Case

Karnataka woman officer KS Pratima murder Updates Drive Arrested was upset over being fired: कर्नाटक सरकार की सीनियर अफसर केएस प्रतिमा का हत्यारा उनका ड्राइवर निकला है। आरोपी अफसर के विभाग में संविदा पर तैनात था। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इस बात से वह खुन्नस में था। बेंगलुरु पुलिस ने केएस प्रतिमा की हत्या के मामले में ड्राइवर को दबोचने की पुष्टि की है। उससे पूछताछ की जा रही है।

रविवार को घर में मृत मिलीं प्रतिमा

दरअसल, 37 साल की केएस प्रतिमा कर्नाटक के माइंस और जियोलॉजी विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। रविवार को प्रतिमा अपने घर में मृत मिलीं। उन पर चाकू से हमला किया गया था। प्रतिमा के दोस्त और परिवारीजन इस बात को लेकर परेशान थे कि उनका कोई दुश्मन नहीं था। फिर हत्या कौन कर सकता है। लेकिन इस सवाल का जवाब उस वक्त सामने आया, जब बेंगलुरु पुलिस ने प्रतिमा के पूर्व ड्राइवर किरण को पकड़ा।

---विज्ञापन---

पुलिस ने बताया कि किरण कॉन्ट्रैक्ट पर विभाग में तैनात था।

पुलिस के अनुसार, कर्नाटक सरकार के एक अनुबंध कर्मचारी किरण को प्रतिमा ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था, जिसके कारण उसने बेंगलुरु में अपने आवास पर अधिकारी की हत्या कर दी। पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि प्रतिमा हत्याकांड के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। ऑपरेशन का नेतृत्व डीसीपी साउथ (बेंगलुरु) ने किया था। आरोपी को माले महादेश्वरा हिल्स के पास से पकड़ा गया। ड्राइवर को अफसर प्रतिमा ने 7 से 10 दिन पहले काम से हटा दिया गया था।
घटना के बाद वह चामराजनगर जिले में भाग गया था। ड्राइवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना

अफसर प्रतिमा ने शिवमोग्गा एमएससी किया था। पिछले डेढ़ साल से वह बेंगलुरु में काम कर रही थीं। इससे पहले उन्होंने रामनगर में नौकरी की थी। इस हत्याकांड को लेकर भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधा। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बेंगलुरू में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पतन की ओर है। संदिग्ध खनन माफिया तत्वों द्वारा निर्मम हत्या पूरे राज्य के लिए स्तब्ध करने वाली है।

यह भी पढ़ेंकौन हैं हीरालाल सामरिया, जिन्हें सरकार ने देश का पहला दलित मुख्य सूचना आयुक्त बनाया?

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Nov 06, 2023 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें