Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस ने शनिवार को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की है। इसमें 16 नए चेहरे शामिल हैं। वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी ने दूसरी सीट कोलार से चुनाव लड़ने के अनुरोध को ठुकरा दिया गया। कांग्रेस ने कोथूर जी मंजूनाथ को कोलार से मैदान में उतारा है।
वहीं, बीते शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी को बेलगावी जिले के अथानी से टिकट मिला है। साथ ही, जद (एस) के वरिष्ठ नेता केएम शिवलिंग गौड़ा को अरसीकेरे से मैदान में उतारा गया है। गौड़ा हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में BJP को एक और झटका: फाइटर रवि ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, विवादों से है गहरा नाता
नए चेहरों में मार्गरेट अल्वा का बेटे भी शामिल
नए चेहरों में पूर्व केंद्रीय मंत्री और उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बेटे निवेदित अल्वा और पूर्व राज्य मंत्री मोतम्मा की बेटी नयना ज्योति झावर शामिल हैं।
इससे पहले पार्टी ने 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसके बाद 6 अप्रैल को तीसरी सूची में 42 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। अब तक कुल 209 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।
और पढ़िए – ‘पिता से शादी का खर्च पाना हर बेटी का हक…’, केरल हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जानें मामला
दूसरी सीट से सिद्धारमैया लड़ना चाहते थे चुनाव
सिद्धारमैया का नाम पहली सूची में था। उन्हें वरुणा से टिकट मिला था। लेकिन वे दूसरी सीट कोलार से भी चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का मान्य होगा।