---विज्ञापन---

देश

Karnataka Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री आज देवनहल्ली में करेंगे रोड शो, चुनावी घोषणा के बाद अमित शाह का पहला कर्नाटक दौरा

Karnataka Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। दोपहर तीन बजे अमित शाह बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में रोड शो करेंगे। इसके अलावा अमित शाह राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। बता दें कि 29 […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Apr 21, 2023 10:04
Karnataka Election 2023, Bengaluru, Amit Shah, Karnataka, Amit Shah roadshow

Karnataka Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। दोपहर तीन बजे अमित शाह बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में रोड शो करेंगे। इसके अलावा अमित शाह राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। बता दें कि 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद शाह का राज्य का यह पहला दौरा है।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह दोपहर में बेंगलुरू ग्रामीण जिले में 18वीं सदी के मैसूर शासक टीपू सुल्तान की जन्मस्थली देवनहल्ली के तालुक मुख्यालय में एक रोड शो करेंगे भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह यहां शाम को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।

---विज्ञापन---

भाजपा नेता पिला मुनिशमप्पा के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

देवनहल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री भाजपा के पिला मुनिशमप्पा के लिए प्रचार करेंगे। मुनिशमप्पा का चुनावी मुकाबला जद(एस) के मौजूदा विधायक एलएन नारायणस्वामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और सात बार के सांसद कांग्रेस उम्मीदवार के एच मुनियप्पा से होगा।

2019 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले मुनियप्पा पहली बार विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस के नारायणस्वामी (86,966 वोट) और वेंकटस्वामी (69,956) के बीच था। बीजेपी उम्मीदवार के नागेश 9,820 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे।

First published on: Apr 21, 2023 10:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.