Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के गठन के एक हफ्ते बाद शनिवार को 24 और विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। बेंगलुरु के राजभवन में राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने विधायकों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एचके पाटिल, कृष्णा बायरेगौड़ा ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य नेता पहुंचे थे। बीते शनिवार को 8 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिली थी। कर्नाटक में सीएम और डिप्टी समेत अब मंत्री परिषद में 34 मंत्री हो गए हैं।
कर्नाटक के नए निर्वाचित विधायक के. वेंकटेश, डॉ. एच. सी. महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, के. एन. राजन्ना ने मंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/WXp7jRzW7v
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2023
इन विधायकों को मिली मंत्री परिषद में जगह
एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, एन चेलुवारायस्वामी, के वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खंड्रे, क्याथासंद्रा एन राजन्ना, दिनेश गुंडु राव, शरणबसप्पा दर्शनापुर, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तांगादगी शिवराज संगप्पा, शरणप्रकाश रुद्रप्पा, पाटिल मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बलकर, रहीम खान, डी सूद हकर, संतोष एस लाड, एनएस बोसेराजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉ एमसी सुधाकर और बी नागेंद्र को मंत्री परिषद में शामिल किया गया है।।
यह भी पढ़ें: New Parliament House: नई संसद बनाने की जरूरत क्या थी, नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर देश का इतिहास बदलने का लगाया आरोप
"Our banjara community leader Rudrappa Lamani's name was there on the list till last night, but today we saw that his name was not there on the list. If our leader will not get the Ministerial post, we will protest against this because we gave our 75 % vote to Congress in the… pic.twitter.com/d981vabEP4
— ANI (@ANI) May 27, 2023
रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने अपने नेता को मंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर कर्नाटक कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। रुद्रप्पा मनप्पा लमानी हावेरी से विधायक हैं। एक ने कहा कि हमारे बंजारा समुदाय के नेता रुद्रप्पा लमानी का नाम कल रात तक सूची में था, लेकिन आज हमने देखा कि उनका नाम सूची में नहीं था। अगर हमारे नेता को मंत्री पद नहीं मिलेगा तो हम इसका विरोध करेंगे, क्योंकि चुनाव में हमने अपना 75% वोट कांग्रेस को दिया था, इसलिए हमारे समुदाय से कम से कम एक नेता होना चाहिए।
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस नेता रुद्रप्पा लमानी के समर्थकों ने नेता के लिए मंत्री पद की मांग को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/GPHatdcwB5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2023
हाईकमांड के निर्देशन में बना मंत्रिपरिषद
विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमने मंत्रिपरिषद पर क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक न्याय की दृष्टि से निर्णय लिया है। हमने हाई कमांड के साथ इस पर गहन चर्चा करने के बाद ही मंत्रीपरिषद तय किया है। हम अगली कैबिनेट बैठक पर अपने किए वादों पर फैसला लेंगे। अगली कैबिनेट बैठक जून में होने की संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें