---विज्ञापन---

देश

Jhansi News: युद्धाभ्यास में टैंक का बैरल फटने से दो जवानों की मौत, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी

Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले की बबीना छावनी (Babina Cantonment) में शुक्रवार को फील्ड फायरिंग अभ्यास (युद्धाभ्यास) के दौरान एक टी -90 टैंक के बैरल में विस्फोट (barrel exploded) हो गया। इस हादसे में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित सेना के दो जवानों की जान चली गई। घटना की […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 8, 2022 12:27

Jhansi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले की बबीना छावनी (Babina Cantonment) में शुक्रवार को फील्ड फायरिंग अभ्यास (युद्धाभ्यास) के दौरान एक टी -90 टैंक के बैरल में विस्फोट (barrel exploded) हो गया। इस हादसे में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित सेना के दो जवानों की जान चली गई। घटना की जानकारी होने पर सेना की ओर से कोर्ट ऑफ इनक्वारी के आदेश दिए गए हैं।

अभी पढ़ें – महाराष्ट्र: नासिक में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से 10 की मौत, कई घायल

---विज्ञापन---

सेना ने जारी किया बयान

भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि झांसी के पास बबीना छावनी में आज फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान एक टी -90 टैंक की बैरल फट गई। इसमें एक जेसीओ सहित भारतीय सेना के दो जवानों की जान चली गई है।

6 अक्टूबर को हुआ था हादसा

जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर 2022 को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग के दौरान एक टैंक का बैरल फट गया। टैंक पर तीन कर्मियों की तैनाती थी, वहीं उसे चला रहे थे। हादसे के तत्काल बाद चालक दल को सैन्य अस्पताल बबीना ले जाया गया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, एक-एक कर हुए कई धमाके, देखें Video

दो की मौत, तीसरा गंभीर हालत में भर्ती

जहां राजस्थान निवासी नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगरिया और पश्चिम बंगाल निवासी सुकांता मंडल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर निवासी सैनिक प्रदीप यादव का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

परिवार के प्रति शोक जताया

सेना की ओर से बताया गया है कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं भारतीय सेना ने हादसे में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

अभी पढ़ें प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़े

First published on: Oct 07, 2022 04:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.