---विज्ञापन---

Terror Funding Case: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में NIA का बड़ा एक्शन, कई जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली: टेरर फंडिंग मामले (Terror Funding Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में का बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने पूंछ, राजौरी, बडगाम, शोपियां और बांदीपोरा में छापेमारी की है। साथ ही NIA कई ठिकानों पर छानबीन कर रही है। जम्मू में भी एनआईए ने रेड की है। आपको बता दें कि […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 11, 2022 16:16
Share :
NIA Terror Funding Raid

नई दिल्ली: टेरर फंडिंग मामले (Terror Funding Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में का बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने पूंछ, राजौरी, बडगाम, शोपियां और बांदीपोरा में छापेमारी की है। साथ ही NIA कई ठिकानों पर छानबीन कर रही है। जम्मू में भी एनआईए ने रेड की है।

आपको बता दें कि 15 दिन पहले किराए पर रहने आए एक शख्स के घर पर रेड की गई है। सूत्रों की मानें तो जिसके घर रेड हुई है उनके तार सीमा पार आंतकियों से जुड़े हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें जम्मू-कश्मीर: सुरक्षबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

 

---विज्ञापन---

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिर NIA को जमात-ए-इस्लामी की तालाशी के दौरान अल हुदा एजुकेशनल ट्रस्ट के संबंध में पता चला था। सूत्रों की मानें तो ट्रस्ट जमात ए इस्लामी की एक इकाई के रूप में काम कर रहा था।

ट्रस्ट के द्वारा पैसे एकत्र किए जाते थे, फिर उन पैसों को आतंकियों तक पहुंचाया जाता था। इसके साथ ही ट्रस्ट के पैसे को देश के अन्य राज्यों में भेजा जाता था, जिसे आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सके।

अभी पढ़ें Anantnag Encounter: अनंतनाग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया

गौरतलब है कि आतंकी संगठनों को अब सीमा पार से आतंक फैलाने के लिए फंडिंग आती है। सुरक्षा एजेंसियां पिछले काफी समय से इस पूरे नेटवर्क पर कड़ी नजर बना कर रखी हुई हैं। मौलाना रहमतुल्लाह कासमी के बांदीपोरा स्थित आवास पर भी एनआईए की छापेमारी चल रही है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Oct 11, 2022 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें