Seat Sharing INDIA Alliance In Jammu Kashmir And Ladakh : सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन की मुश्किलें थोड़ी-थो़ड़ी ही सही पर अब सुलझती दिख रही हैं। फारुक अब्दुल्ला ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। लेकिन अब खबर आई है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों पार्टियां तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हुई हैं। लेकिन इस व्यवस्था के तहत महबूबा मुफ्ती की पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) के हिस्से में कोई सीट आती नहीं दिख रही है। जबकि, पीडीपी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।
J&K | “The position of National Conference regarding seat sharing in Jammu and Kashmir elections is clear.” – National Conference Member of Parliament Hasnain Masoodi@JKNC_@mudasir_qadri #HasnainMasoodi #HasnainMasoudi #election #JKNC #JammuKashmir pic.twitter.com/rS7DlcZIkU
---विज्ञापन---— News18 Kashmir (@News18Kashmir) February 17, 2024
अभी तक के सीट शेयरिंग फॉर्मूला देखें तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विपक्षी इंडिया गठबंधन का भविष्य अभी अधर में अटका हुआ है। गठबंधन के तीन अहम भागीदार कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी हैं। तीनों ही पार्टियां अभी तक सीट बंटवारे को लेकर एकमत नहीं हो पाई हैं। फारुक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर घाटी की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अड़ी हुई है, जिन पर उसने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस यह स्वीकार करने के लिए तैयार हो गई है। लेकिन जम्मू की 2 और लद्दाख की एक सीट उसने अपने लिए मांगी है। ऐसे में महबूबा मुफ्ती को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है।
LS Poll: @OmarAbdullah : NC’s No to NDA
Hours after Dr #FarooqAbdullah announced a decision that @JKNC_ is open to seat sharing on three #LS seats #Jammu #Ladakh #Udhampur, #OmarAbdullah added more information, watch the report pic.twitter.com/LBY9INFrau— Kashmir Life (@KashmirLife) February 15, 2024
पिछले सप्ताह फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले उतरेगी। बाद में उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी ऐसी ही बात कही थी। इस बीच यह अटकलें भी लगने लगी थीं कि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी भी सीट बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं है और इंडिया गठबंधन से बाहर हो सकती है। लेकिन महबूबा मुफ्ती ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए इसे लेकर कहा था कि हम इंडिया गठबंधन से अलग नहीं होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि पीडीपी हमेशा से ही विपक्षी दलों के बीच एकजुटता की पक्षधर रही है और इसके लिए उसने जम्मू-कश्मीर में कीमत भी चुकाई है। हालांकि, सीट बंटवारे को लेकर अभी किसी पार्टी की ओर से कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: Google को नोटिस जारी करने की तैयारी में केंद्र सरकार
ये भी पढ़ें: क्या है वर्चुअल ऑटोप्सी? दिल्ली एम्स में शुरू हुआ सेंटर
ये भी पढ़ें: जानिए देश की पहली बुलेट ट्रेन के 10 बेहद खास फीचर्स