पंकज शर्मा, जम्मू: जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुलाए गए जम्मू बंद का मिलाजुला असर दिखा। यहां स्कूल कॉलेज खुले दिखे। वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चली। वहीं, कुछ दुकानें व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद दिखे।
जानकारी के मुताबिक सभी न्यायिक कार्य एक छत के नीचे लाने के लिए बहुमंजिला इमारत बनाने की मांग और जमीनों की रजिस्ट्री को वापिस सौंपने को लेकर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आज जम्मू बंद का आह्वान किया है।
अभी पढ़ें –गौतम अदानी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लुई वुइटन के चीफ को छोड़ा पीछे
जम्मू बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। इस मौके पर वकीलों की ओर से एक रैली निकाली गई। रैली के दौरान लोगों से आहवान किया जा रहा है कि वह बंद समर्थन करें। वकीलों ने कहा कि हमें व्यापारी वर्ग और अन्य तमाम लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है क्योंकि यह तमाम मुद्दे जिन को लेकर हम आज जम्मू बंद कर रहे हैं यह आम जनता से जुड़े हुए हैं।
आपको बता दें कि जम्मू बंद को ट्रांसपोर्टरों की ओर से सपोर्ट नहीं किया गया है। बाकी कई राजनीतिक सामाजिक संगठनों की ओर से आज जम्मू हाई कोर्ट बार एसोसिएशन को सपोर्ट किया गया है
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By
Edited By