नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑलआउट (Operation All Out) जारी है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ आज एकबार फिर यहां बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने अनंतनाग (Anantnag Encounter) में दो आतंकियों को मार गिराया है।
अभी पढ़ें – गुरुग्राम में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने के दौरान 6 बच्चों की डूबने से मौत; 4 घंटे बाद निकाले गए शव
ये मुठभेड़ अनंतनाग जिले के कोकरनाग के तेंगपो गांव में रविवार की देर रात शुरू हुई। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाको के घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन भी जारी है। अभी दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाताई जा रही है।
Anantnag encounter | One more terrorist neutralised; Operation underway
---विज्ञापन---(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/WJ1ceQQ1lO pic.twitter.com/utWEthc3LG
— ANI (@ANI) October 10, 2022
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसपर तत्काला कार्रवाई तंगपावा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों आत्म समर्पण की अपील की लेकिन वो नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे। जिसके बाद सुरक्षाबलों को भी मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
अभी पढ़ें – दिल्ली: लाहौरी गेट के पास इमारत की छत गिरने से 5 लोग घायल, कुछ के फंसे होने की आशंका
सुरक्षाबलों के इस जवाबी कार्रवाई में आज सुबह दो आतंकी मारे गए। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल आतंकियों के बारे में पता लगा रही है कि वो किस आतंकी ग्रुप से जुड़े थे।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें