श्रीनगर: स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सांबा में जाख के सीमावर्ती इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया। यह ऑपरेशन क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के एक दिन बाद चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा एक संदिग्ध ड्रोन के बारे में सूचित करने के बाद उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया।
एसओजी के डीएसपी घरू राम ने कहा, “पाकिस्तान ने एक बार फिर सांबा में ड्रोन साजिश को अंजाम दिया है। हमें ग्रामीणों से एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है। तलाशी अभियान जारी है।”
अभी पढ़ें – Chandigarh University: जांच के लिए SIT गठित, महिला अधिकारी भी टीम में होंगी शामिल
उन्होंने कहा, “रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से एक ड्रोन शनिवार शाम को भारतीय क्षेत्र में घुस गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया।” डीएसपी ने आगे बताया कि ड्रोन को सारथी कलां में देखा गया, जो सांबा सेक्टर के सीमावर्ती गांव है। ड्रोन फिर डेरा और मदून गांव से रीगल की ओर गया और चक दुलमा से पाकिस्तान में हैदर पोस्ट वापस चला गया। जहां उक्त ड्रोन जमीन से कम से कम 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और सुबह सभी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया।”
Villagers spot Pakistan drone in J-K's Jakh; searches underway
Read @ANI Story | https://t.co/27zOnUMZUG#JammuKashmir #Pakistan #Drone pic.twitter.com/fQKqy4H96X
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2022
पाकिस्तान पहले भी कर चुका है नापाक कोशिश
डीएसपी घरू राम ने कहा कि पाकिस्तान पहले भी कई बार ऐसे प्रयास कर चुका है, जिसमें उसने ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद उतारा। सुरक्षा बलों ने तस्करों को मारने के अलावा हथियारों और नशीले पदार्थों की एक खेप भी पकड़ी है, जिससे यह विफल हो गया है।
इस बीच, जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस के एसओजी ने बांद्राली, जाख और सांबा के अन्य आसपास के इलाकों में भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया, क्योंकि घरू राम ने आगे कहा कि यह क्षेत्र बहुत संवेदनशील है और “हमने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।”
इससे पहले, एक पाकिस्तानी ड्रोन को सितंबर की सुबह पंजाब के गुरदासपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया था और जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा उस पर कई राउंड फायरिंग करने के बाद वह ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर उड़ गया था।
बीएसएफ के अनुसार, इस साल जुलाई तक, सीमा पार से उड़ान भरने वाले कुल 107 ड्रोन भारतीय क्षेत्र के अंदर देखे गए, जबकि पिछले साल पूरे 97 ड्रोन देखे गए थे। पाकिस्तान के साथ पंजाब की सीमा की कुल लंबाई 553 किलोमीटर है और जम्मू क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा के 198 किलोमीटर के हिस्से की सुरक्षा बीएसएफ करती है।
अभी पढ़ें – 20 सितंबर को खुलेगा श्रीनगर का पहला मल्टीप्लेक्स, पहले दिन दिखाई जा सकती है ये फिल्म
बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले हर ड्रोन को मार गिराने के लिए कोई प्रभावी ड्रोन रोधी तकनीक उपलब्ध नहीं है, लेकिन जमीन पर मौजूद उनके जवान ड्रोन या सीमा पार करने वाली किसी भी हवाई वस्तु पर नजर रखते हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By