---विज्ञापन---

देश

Jalandhar Lok Sabha Bypoll: लोकसभा में खुलेगा AAP का खाता, जालंधर सीट से सुशील कुमार रिंकू करीब 50 हजार वोटों से आगे

Jalandhar Lok Sabha Bypoll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद आज काउंटिंग का दिन है। 224 सीटों पर काउंटिंग जारी है। इसके साथ ही देश के चार लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी गिनती जारी है। जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। अबतक के रुझानों से लगता है कि आम […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: May 13, 2023 12:03
Sushil Kumar Rinku

Jalandhar Lok Sabha Bypoll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद आज काउंटिंग का दिन है। 224 सीटों पर काउंटिंग जारी है। इसके साथ ही देश के चार लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी गिनती जारी है। जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। अबतक के रुझानों से लगता है कि आम आदमी पार्टी यहां लोकसभा में अपना खाता खोल सकती है।

सुशील कुमार रिंकू आगे चल रहे हैं

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 11 बजे तक 173538 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल हैं। जालंधर सीट पर 16,21,800 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं, जिसमें से 8,97,154 ने ही वोट डाले। इस तरह वोटर टर्नआउट 54.70% रहा। जिला प्रशासन ने शहर के कपूरथला रोड पर स्थित डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड स्टेट पटवार स्कूल और स्पोर्ट्स कॉलेज कैंपस में काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं।

---विज्ञापन---

कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी की हार्ट अटैक से हो गई थी मौत

इस सीट पर कुल 19 उम्मीदवार हैं। AAP से सुशील रिंकू, कांग्रेस से कर्मजीत कौर चौधरी, भाजपा से इंदर इकबाल सिंह अटवाल और अकाली दल-बसपा गठजोड़ से डॉ. सुखविंदर सुक्खी शामिल हैं। सुशील रिंकू कांग्रेस से MLA रह चुके हैं। वे इस बार AAP से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि जालंधर में उपचुनाव इसलिए करवाया गया, क्योंकि कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी।

---विज्ञापन---
First published on: May 13, 2023 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें