---विज्ञापन---

असम में जयराम रमेश की कार पर हमला, कांग्रेस बोली- हिमंत सरमा के गुंडे नहीं रोक सकते ‘न्याय यात्रा’

Congress Claims BJP Workers Attacked Jairam Ramesh's Car: कांग्रेस ने दावा किया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पार्टी के वाहनों पर हमला करवाया है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 21, 2024 16:59
Share :
Congress Leader Jairam Ramesh
Congress Leader Jairam Ramesh (ANI)

Congress Claims BJP Workers Attacked Jairam Ramesh’s Car : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को दावा किया कि असम के सोनितपुर के जुमगुरीहाट में भाजपा समर्थकों की भीड़ ने उनकी कार समेत पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। आरोप है कि इस दौरान जयराम रमेश की कार पर लगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर भी फाड़ दिए गए।

---विज्ञापन---

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक ट्वीट में कहा कि जब हमारा काफिरा असम में रैली स्थल की ओर जा रहा था तब जुमगुरीहाट में हिमंता बिस्वा सरमा के गुंडों ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और दो महिलाओं समेत बाकी सदस्यों पर हमला कर दिया। इन्होंने महासचिव जयराम रमेश की गाड़ी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्टीकर फाड़ दिया और पानी फेंका।

सुप्रिया श्रीनेत ने असम के मुख्यमंत्री सरमा को चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को तुम और तुम्हारे गुंडे नहीं रोक सकते। उन्होंने सरमा को कायर करार देते हुए कहा कि हम न्याय के योद्धा हैं और ऐसी हरकतें हमारे हौसले और बुलंद करती हैं। न्याय के लिए यह महासंग्राम थमेगा नहीं, हम रुकेंगे नहीं। हम ऐसी हरकतों से डर जाने वाले नहीं हैं।

सरमा को यात्रा का स्वागत करना चाहिए

कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी एक मकसद के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन असम के लखीमपुर में जिस तरह यात्रा को पोस्टर-बैनर फाड़े गए और गाड़ियों पर हमला हुआ, उससे हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से गिरफ्तारी की बत करें तो लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्हें यात्रा का स्वागत करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष से कैसा नजर आता है अयोध्या का राम मंदिर

ये भी पढ़ें: जहां से शुरू हुआ था रामसेतु, वहां पहुंचे पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: बजट से पहले क्यों बंटता है हलवा? वजह और महत्व

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 21, 2024 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें