Congress Claims BJP Workers Attacked Jairam Ramesh’s Car : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को दावा किया कि असम के सोनितपुर के जुमगुरीहाट में भाजपा समर्थकों की भीड़ ने उनकी कार समेत पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। आरोप है कि इस दौरान जयराम रमेश की कार पर लगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्टिकर भी फाड़ दिए गए।
My vehicle was attacked a few minutes ago at Jumugurihat, Sunitpur by an unruly BJP crowd who also tore off the Bharat Jodo Nyay Yatra stickers from the windshield. They threw water and shouted anti-BJNY slogans. But we kept our composure, waved to the hooligans and sped away.… pic.twitter.com/IabpNa598P
---विज्ञापन---— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 21, 2024
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक ट्वीट में कहा कि जब हमारा काफिरा असम में रैली स्थल की ओर जा रहा था तब जुमगुरीहाट में हिमंता बिस्वा सरमा के गुंडों ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और दो महिलाओं समेत बाकी सदस्यों पर हमला कर दिया। इन्होंने महासचिव जयराम रमेश की गाड़ी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्टीकर फाड़ दिया और पानी फेंका।
आज जब हमारा क़ाफ़िला असम में रैली स्थल की और जा रहा था तब जुमगुरीहाट में हिमंता बिस्वा सरमा के गुंडों ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य सदस्यों पर हमला किया, जिनमें 2 महिलायें भी थीं
इन गुंडों ने महासचिव जयराम रमेश जी की भी गाड़ी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का…
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 21, 2024
सुप्रिया श्रीनेत ने असम के मुख्यमंत्री सरमा को चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को तुम और तुम्हारे गुंडे नहीं रोक सकते। उन्होंने सरमा को कायर करार देते हुए कहा कि हम न्याय के योद्धा हैं और ऐसी हरकतें हमारे हौसले और बुलंद करती हैं। न्याय के लिए यह महासंग्राम थमेगा नहीं, हम रुकेंगे नहीं। हम ऐसी हरकतों से डर जाने वाले नहीं हैं।
सरमा को यात्रा का स्वागत करना चाहिए
कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी एक मकसद के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन असम के लखीमपुर में जिस तरह यात्रा को पोस्टर-बैनर फाड़े गए और गाड़ियों पर हमला हुआ, उससे हमारे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से गिरफ्तारी की बत करें तो लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्हें यात्रा का स्वागत करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष से कैसा नजर आता है अयोध्या का राम मंदिर
ये भी पढ़ें: जहां से शुरू हुआ था रामसेतु, वहां पहुंचे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें: बजट से पहले क्यों बंटता है हलवा? वजह और महत्व