इजरायल ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है। इजरायल ने पाकिस्तान द्वारा चलाये जा रहे इन्फॉर्मेशन युद्ध की हवा निकाल दी है। पाकिस्तान द्वारा एक भारतीय सैन्य अधिकारी पर गलत टिप्पणी के बाद इजरायल ने ट्वीट करके पाकिस्तान को जवाब दिया। इजरायल की ओर से कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतने मधुर हैं कि हेटर्स इन्हें तोड़ने के प्रयास में सफल नहीं होंगे।
पाकिस्तान ने इजरायल की महिला सैन्य अधिकारी को जोड़कर एक फर्जी मामला बनाने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान के इस फेक प्रोपेगेंडा पर इजरायल ने करारा जवाब दिया और कहा कि इजरायल और भारत के बीच रिश्ता इतना मजबूत है कि नफरत करने वाले इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकते। वे चाहे जितनी मर्जी फर्जी खबरों का सहारा ले लें, लेकिन उनका हरकतें काम नहीं करेंगी।
Unbelievable!
The bond between Israel and India is so solid, haters resort to fake news to try to harm it.
It won’t work.
🇮🇱🤝🇮🇳#FakeNews #FactCheck #Pahalgam pic.twitter.com/KgX9HQe3Lh---विज्ञापन---— Israel in India (@IsraelinIndia) April 30, 2025
भारत को मिला पाकिस्तान के खिलाफ समर्थन
बता दें कि भारत में घुसकर पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 26 भारतीय टूरिस्टों की हत्या कर दी। पहलगाम की बैसरन घाटी में एन्जॉय करके टूरिस्टों को आतंकियों ने चुन-चुन कर गोलियां मारी। पाकिस्तान और आतंकियों की इस कायराना हरकत से भारत भड़का हुआ है और आतंकियों से 27 जानों का बदला लेना चाहता है। पाकिस्तान को सबक सिखाने का संकल्प ले चुका है।
भारत ने पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग की है। साथ ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहता है। भारत के इस फैसले का समर्थन दुनियाभर के देशों ने भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी तीनों सेनाओं को पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। कार्रवाई का तरीका, समय और दिन सेनाएं खुद तय करेंगी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बड़े फैसले
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले से भड़के भारत ने पाकिस्तान को अपना आक्रामक रुख दिखाया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करके उन्हें भारत से निकाल दिया और अटारी बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया। पाकिस्तान के साथ 1960 से चल रही सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।