Delhi Police Arrested Terror ISIS Suspects: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ISIS नेटवर्क पर कार्रवाई के दौरान तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, तीनों आतंकी इंजीनियर हैं और वे बम बनाने में एक्सपर्ट हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी एचजीएस धालीवाल ने कहा कि आज गिरफ्तार किए गए तीन आतंकी संदिग्धों में से एक मोहम्मद शाहनवाज है, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।
एनआईए ने पिछले महीने शाहनवाज और दो अन्य आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 3-3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी। आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर देश के विभिन्न हिस्सों में हुए बम विस्फोटों में मुख्य भूमिका निभाई थी। धालीवाल ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोग शाहनवाज के सहयोगी मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी हैं।
बड़े नेताओं के रूट की रैकी
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए ISIS आतंकी शाहनवाज ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने मुंबई, सूरत, वड़ोदरा, गांधीनगर और अहमदाबाद में बड़े नेताओं के रूट की रैकी की थी ताकि IED से ब्लास्ट कर हत्या को अंजाम दिया जा सके। गिरफ्त में आए तीनों आतंकी गुजरात में हुए अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड भगोड़े फरतुल्लाह गौरी और उसके दामाद शाहिद फैसल के संपर्क में थे। ये अब पाकिस्तान में ISI की सुरक्षा में रहते हैं। तीनों पाकिस्तान के इन्हीं आतंकियों के आदेश पर दिल्ली में भी कोई बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर दीपक मान के कत्ल के बाद अब पुलिस से भिड़ा लॉरेंस गैंग; घायल हालत में चार गुर्गे गिरफ्तार
बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें बरामद
जहां शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया गया, वहीं रिजवान और अशरफ को क्रमशः उत्तर प्रदेश के लखनऊ और मुरादाबाद से पकड़ा गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने शाहनवाज के दिल्ली स्थित एक ठिकाने से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली चीजें पिस्तौल, पाकिस्तान से आया जिहादी साहित्य और रसायन बरामद किया गया है। तीनों संदिग्धों ने देश के विभिन्न हिस्सों में रेकी कर बमों का परीक्षण किया था।
पढ़े लिखे हैं आतंकी
पुलिस ने बताया कि शाहनवाज झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है। वह माइनिंग इंजीनियर है इसलिए उसे इंजीनियरिंग विस्फोटों का ज्ञान था। उनकी पत्नी जन्म से हिंदू थी, लेकिन शादी से पहले उसने इस्लाम धर्म अपना लिया था। वह अभी फरार है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अरशद वारसी भी झारखंड का रहने वाला है।
उसने अलीगढ़ यूनवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा किया था जबकि दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा था। मोहम्मद रिजवान अशरफ ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले अशरफ ने मौलवी के रूप में भी प्रशिक्षण लिया था। धालीवाल ने कहा कि कार्रवाई ने आईएसआईएस के भारतीय मॉड्यूल को उजागर कर दिया है।