---विज्ञापन---

देश

IPAC ED Raid: CM ममता बनर्जी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ED, I-PAC दफ्तर में तलाशी के दौरान कागजात हटाने का आरोप

IPAC ED Raid: पश्चिम बंगाल में IPAC के मालिक प्रतीक जैन के ठिकानों पर ED की छापेमारी चल रही है. देशभर में करीब 15 ठिकाने खंगाले जा रहे हैं. वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि जहां छापेमारी चल रही है, वहां खुद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची हुई हैं, जिस वजह से हंगामी भी मचा हुआ है.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 8, 2026 19:55
Mamata Banerjee | ED Raid | West bengal
ममता बनर्जी के मौके पर पहुंचने से हंगामा मचा हुआ है.

IPAC ED Raid LIVE Updates: विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारियों और BJP प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल के दौरे के बीच पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है, क्योंकि आज कोलकाता में प्रतीक जैन के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है. पूरे देश में करीब 15 ठिकानों पर रेड चल रही है, लेकिन मामला तब ज्यादा गरमा गया, जब प्रदेश की मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी वहां पहुंच गईं, जहां कोलकाता में प्रतीक जैन के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है.

मामले से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---

19:51 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: TMC नेता I-PAC ऑफिस से निकले

IPAC ED Raid LIVE Updates: कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आज ED द्वारा यहां छापा मारे जाने के बाद TMC नेता I-PAC ऑफिस से निकले.

18:20 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: बंगाल बांग्लादेशियों का सुरक्षित ठिकाना: जेपी नड्डा

IPAC ED Raid LIVE Updates: कोलकाता: छापेमारी के बाद ईडी की टीम आई-पैक के दफ्तर से निकली. I-PAC पर ईडी की रेड के विरोध में कल कोलकाता में मार्च निकालेंगी सीएम ममता बनर्जी. वहीं, ED के छापों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची IPAC, तुरंत रेड रोकने की गुजारिश की.

18:05 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: IPAC में घोटाला हुआ है- BJP सांसद

IPAC ED Raid LIVE Updates: कोलकाता में IPAC के ऑफिस पर ED की रेड पर BJP सांसद संजय जायसवाल ने कहा, 'IPAC में घोटाला हुआ है. बिहार चुनाव से पहले भी IPAC जन सुराज पार्टी को पैसे दे रहा था... मुझे यह समझ नहीं आ रहा है क्योंकि एक कंसल्टेंसी फर्म के तौर पर IPAC जन सुराज पार्टी से पैसे ले सकती है. लेकिन बिहार चुनाव के दौरान, हमें हराने के लिए IPAC ने प्रशांत किशोर को 60 करोड़ रुपये से ज़्यादा दिए थे. इसलिए IPAC ने जो भी डील की हैं, वे सब घोटाले हैं... ये लोग काले धन को सफेद धन में बदलने का काम करते हैं... मैं ED को सही जगह पर रेड करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रशांत किशोर और IPAC के सभी घोटालों का पर्दाफाश होना चाहिए.'

17:55 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: IPSC पर ED की रेड पर क्या बोले कांग्रेस प्रभारी मीर?

IPAC ED Raid LIVE Updates: सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: कोलकाता में IPAC ऑफिस पर ED की रेड पर, राज्य के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में सालों से भ्रष्टाचार के मामले हो रहे हैं, लेकिन BJP में यह एक फैशन बन गया है कि जब भी किसी राज्य में चुनाव होने वाले होते हैं, तो वे चुनाव से पहले वहां ED को भेज देते हैं. अगर सच में इस कंपनी के खिलाफ कोई मामला था, तो यह कंपनी सालों से काम कर रही है. यह ED की रेड 2-3 साल पहले भी हो सकती थी. यह आज क्यों हो रही है? अगर ED ​​ने किसी कंपनी को जांच के दायरे में लिया है, तो CM को वहां जाकर फाइलें और डॉक्यूमेंट्स ले जाने की क्या मजबूरी थी? यह चिंता की बात है. पश्चिम बंगाल के लोगों को देखना चाहिए कि BJP और TMC कैसे मैच फिक्सिंग करते हैं. वे एक-दूसरे को एजेंडा देते हैं, लेकिन इस बार, हमें लगता है कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने दोनों सरकारों की नाकामियों को उजागर करने और तीसरे विकल्प के लिए रास्ता बनाने का फैसला किया है, जिसके लिए हमने बंगाल में हर जगह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एक कैंपेन चलाया था.'

16:39 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर साधा निशाना

IPAC ED Raid LIVE Updates: महुआ मोइत्रा ने IPAC पर ED रेड को लेकर निशाना साधा है. मोइत्रा ने कहा, 'बीजेपी की ऑफिशियल डराओ-धमकाओ विंग, ED 2026 बंगाल के लिए आखिरी कोशिश में @AITCofficial के स्ट्रेटेजी डॉक्यूमेंट्स, उम्मीदवारों की लिस्ट वगैरह तक गैर-कानूनी तरीके से पहुंचने के लिए कंसल्टेंट्स पर रेड कर रही है. हम आपसे लड़ेंगे और जीतेंगे @AmitShah आपको इसका पछतावा होगा.'

16:32 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: CM ममता के खिलाफ HC पहुंची ED

IPAC ED Raid LIVE Updates: ED ने CM ममता पर संवैधानिक पद का दुर्व्यवहार कर I-PAC दफ्तर में तलाशी के दौरान कागजात हटाने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर ED अब HC पहुंच गई है. मामले में कल सुनवाई की संभावना है.

16:11 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: जबरन IPAC दफ्तर में घुसीं ममता बनर्जी- ED

IPAC ED Raid LIVE Updates: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कोलकाता में IPAC के दफ्तर पर छापेमारी की है. इसके अलावा IPAC के मुखिया प्रतीक जैन के घर पर भी छापेमारी की गई है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि प्रतीक जैन के घर पर ममता बनर्जी आई थीं. वह उनके घर से सभी जरूरी सबूतों वाले दस्तावेजों को लेकर गई हैं. ममता बनर्जी कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को भी ले गई हैं. जांच एजेंसी ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित IPAC के दफ्तर पर रेडी मारी और फिर कंपनी के मालिक प्रतीक जैन के घर पर भी छापेमारी की गई.

दरअसल, IPAC एक राजनीतिक कंसल्टेंट कंपनी है, जिसे ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने विधानसभा चुनाव 2026 के लिए हायर किया है. ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह छापेमारी हवाला कारोबार को लेकर की गई है. यह हवाला का पैसा कोयला तस्करी सिंडिकेट के जरिए आया था. इस कोयले का बड़ा हिस्सा शाकंभरी ग्रुप ऑफ कंपनीज को बेचा गया.

प्रतीक जैन के घर और ऑफिस में जबरन घुसीं ममता बनर्जी इसके आगे ईडी ने आरोप लगाया कि जांच सही तरीके से चल रही थी. इसी दौरान ममत बनर्जी बड़ी संख्या में पुलिस वालों के साथ प्रतीक जैन के आवास पर आईं. वह अपने साथ कई जरूरी सबूतों वाले दस्तावेजों को उठाकर ले गईं. वह कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को भी ले गईं. इसके बाद सीएम ममता का काफिला IPAC के दफ्तर में भी पहुंचा. यहां भी ममता बनर्जी जबरन ही कई अधिकारियों के साथ घुस आईं. यहां से भी वे लोग कई दस्तावेजों को अपने साथ ले गए.

15:38 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: ED द्वारा PMLA के तहत 10 जगहों पर तलाशी जारी

IPAC ED Raid LIVE Updates: ED हेडक्वार्टर यूनिट PMLA के तहत 10 जगहों (पश्चिम बंगाल में 6 और दिल्ली में 4) पर तलाशी ले रही है. यह कार्रवाई अनूप माजी के नेतृत्व वाले कोयला तस्करी सिंडिकेट के सिलसिले में की जा रही है, जो पश्चिम बंगाल के ECL लीज वाले इलाकों से कोयला चुराता था और अवैध रूप से खुदाई करता था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पुलिस कर्मियों और पश्चिम बंगाल प्रशासन के अधिकारियों के साथ आने तक तलाशी शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी, जिन्होंने दो जगहों से जबरन फिजिकल डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हटा दिए. यह साफ किया जाता है कि तलाशी सबूतों पर आधारित है और किसी भी राजनीतिक संगठन को निशाना नहीं बनाया गया है. किसी भी पार्टी ऑफिस की तलाशी नहीं ली गई है. यह तलाशी किसी भी चुनाव से जुड़ी नहीं है, और मनी लॉन्ड्रिंग पर नियमित कार्रवाई का हिस्सा है. तलाशी पूरी तरह से स्थापित कानूनी सुरक्षा उपायों के अनुसार की गई है.

14:42 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: ममता बनर्जी करेगी ईडी के द्वारा जब्त फाइलों का मिलान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैसला किया है कि जब तक प्रतीक जैन नहीं आ जाएंगे, वह उनके दफ्तर में बैठी रहेंगी और उनके आने पर उन फाइलों का मिलान करेंगी, जिन्हें ED जब्त करके ले गई हैं. उसके बाद आगे का फैसला किया जाएगा.

14:32 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: ममता बनर्जी ने BJP को बताया डकैत

IPAC ऑफिस से निकलकर CM ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा डकैत, डेमोक्रेसी की हत्यारी पार्टी है. SIR और एजेंसी के जरिए हमले कर रही है. लाखों नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए, बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारे कागजात, प्रार्थी लिस्ट, हार्ड डिस्क सब चुरा लिए. चुनाव में हमारा नुकसान करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. सहनशीलता की हद पार हो गई है, बंगाल जीतना है तो चुनावी मैदान में लड़ो.

14:17 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: ममता बनर्जी को पूरे बंगाल में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

TMC सरकार की राजनीतिक सलाहकार कंपनी पर ED की रेड से ममता बनर्जी इतनी तिलमिला गई हैं कि उन्होंने पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने TMC के वर्करों को निर्देश दिया है कि जो जहां है, वहीं धरने दे और विरोध प्रदर्शन करे.

14:05 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: ED को मिला IPAC और मनी लॉन्ड्रिंग का लिंक

ED सूत्रों के अनुसार, एजेंसी को जांच में पता चला है कि राजनीतिक सलाहकार संस्था IPAC का मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले से कनेक्शन है. ईडी का दावा है कि कोयला पिलफरेज स्कीम से आया पैसा गोवा भेजा गया और साल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस के अभियान के लिए IPAC को पैसा दिया गया.

13:46 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: साल्ट लेक स्थित CGO कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रतीक जैन के ठिकानों पर ED की रेड के बीच कोलकाता में साल्ट लेक स्थित CGO कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस कॉम्पलेक्स में ED का दफ्तर है. यह कदम IPAC कार्यालय में चल रही ED की छापेमारी के मद्देनजर उठाया गया है. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है और हर आने-जाने वाले की चेकिंग करके वाहनों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

13:31 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: छापेमारी पर विपक्षी सांसद सुवेंदु अधिकारी का बयान

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के सांसद सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता स्थित आईपीएसी कार्यालय पर ईडी की छापेमारी पर कहा कि मैं इस छापेमारी पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. ईडी ही इसका जवाब देगी कि छापेमारी क्यों हो रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्रीय एजेंसियों के कामकाज में बाधा डालने का पुराना इतिहास है. ममता ने आज जो किया, वह जांच में बाधा डालना था.

साल 2021 में वह सीबीआई कार्यालय के बाहर धरना दे रही थीं. स्वाभाविक रूप से, मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की कार्रवाई संवैधानिक संस्थाओं के कामकाज में सीधा हस्तक्षेप और जांच में बाधा डालना है. यह एक मुख्यमंत्री के लिए निंदनीय है, जो न केवल एक राजनीतिक नेता हैं, बल्कि एक प्रशासनिक अधिकारी भी हैं, ईडी निश्चित रूप से अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

13:21 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: IPAC के ऑफिस से फाइलें ले गईं ममता बनर्जी

ED की तलाशी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले प्रतीक जैन के घर पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले. फिर ममता बनर्जी प्रतीक जैन के सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में पहुंचीं, जहां उनके साथ DGP राजीव कुमार, मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर मेयर कृष्णा चक्रवर्ती और CP मनोज वर्मा भी मौजूद थे. केंद्रीय सुरक्षाकर्मी के साथ RAF भी मौजूद थी, जिन्होंने एक छोड़कर सभी लिफ्ट बंद कीं और फिर एक गाड़ी में कई सरकारी फाइलें लादी गईं. प्रतीक जैन ममता बनर्जी सरकार के कंसलटेंसी कंपनी के प्रमुख हैं, जो साल 2021 के विधानसभा चुनाव के वक्त से सेवा दे रहे हैं.

13:13 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: ममता बनर्जी ने BJP पर लगाए आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचाकन छापेमारी से बिफर गई उन्होंने BJP पर आरोप लगाया है कि प्रदेश के लोगों को विधानसभा चुनाव से दूर रखने की कोशिश की जा रही है. ईडी TMC के उम्मीदवारों का डेटा चोरी करके ले जाना चाहती है. एजेंसी तृणमूल कांग्रेस पार्टी से जुड़े दस्तावेज भी ले गई. CM ममता ने गृह मंत्री अमित शाह को कोसते हुए BJP पर TMC के कागजात और हार्ड डिस्क चुराने का आरोप लगाया है.

13:06 (IST) 8 Jan 2026
IPAC ED Raid LIVE Updates: फर्जी गवर्नमेंट जॉब स्कैम मामले में हुई कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में प्रतीक जैन के ठिकानों पर ED का एक्शन फर्जी गवर्नमेंट जॉब स्कैम मामले में हुआ है. आरोप है कि यह गैंग लोगों को नकली नौकरी का ऑफर देकर ठगता था, इसलिए कोलकाता में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (IPAC) के ऑफिस में छापेमारी की गई. मुख्यमंत्री के ऑफिस में पहुंचते ही कोलकाता के पुलिस कमिश्नर भी आ गए.

First published on: Jan 08, 2026 01:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.