---विज्ञापन---

IndiGo ने बनाया कीर्तिमान: 500 एयरबस प्लेन खरीदने का दिया ऑर्डर, ये अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील

IndiGo: एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने 500 एयरबस ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है। इसके बाद इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्रॉफ्ट डील करने वाली कंपनी बन गई है। हाल ही में टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया 470 विमानों को खरीदने का सौदा किया था, जो अब तक की सबसे बड़ी डील थी। अब इंडिगो […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 19, 2023 20:09
Share :
IndiGo, Airbus A320 Family aircraft, Airline Company, DGCA, IndiGo’s largest order
Indigo Flight

IndiGo: एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने 500 एयरबस ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है। इसके बाद इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्रॉफ्ट डील करने वाली कंपनी बन गई है। हाल ही में टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया 470 विमानों को खरीदने का सौदा किया था, जो अब तक की सबसे बड़ी डील थी। अब इंडिगो ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

एयरलाइन कंपनी की तरफ से बताया गया कि इंडिगो ने 500 एयरबस विमानों का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर एयरलाइन को 2030 और 2035 के बीच डिलीवरी के बाद स्थिरता प्रदान करेगा। यह 500 विमानों का ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन द्वारा खरीदा गया अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान भी है।

50 अरब डॉलर के एयरक्रॉफ्ट खरीदने की मंजूरी

रिपोर्ट्स के मुताबकि, इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर के एयरक्रॉफ्ट खरीदने को मंजूरी दी गई है। इंडिगो के पास घरेलू बाजार का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है। इंडिगो ने मौजूदा समय में 75 इंटरनेशनल शहर में उड़ानें जोड़ी हैं। बाजार पर कब्जा जमाने के लिए इंडिगो ने सबसे बड़ी डील की है।

इंडिगो के प्रमुख पीटर एल्बर्स ने कहा कि 500 एयरबस A320 फैमिली एयरक्राफ्ट के लिए इंडिगो के नए ऐतिहासिक ऑर्डर के महत्व को कम करना मुश्किल है। अगले दशक में लगभग 1000 विमानों की ऑर्डर बुक इंडिगो को आर्थिक विकास सामाजिक सामंजस्य और बढ़ावा देने के अपने मिशन को पूरा करने में सक्षम बनाती है।

यह भी पढ़ें: Gita Press: 600 रुपए के प्रिंटिंग मशीन से शुरुआत, 41 करोड़ से अधिक पुस्तकें छापी, जानें गीता प्रेस के 100 सालों का इतिहास

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Jun 19, 2023 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें