---विज्ञापन---

देश

IndiGo ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट, बढ़ाई पायलटों की सैलरी, लेऑवर से ट्रांजिट अलाउंस तक अब मिलेंगे इतने रुपये

IndiGo Airlines New Year Gift: फ्लाइट कैंसिल होने पर हजारों करोड़ का नुकसान झेली चुकी इंडिगो एयरलाइंस ने अपने पायलटों को नए साल का तोहफा दिया है. कंपनी ने पायलटों के अलाउंस बढ़ाकर पायलटों की सैलरी में भारी इजाफा कर दिया है.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 30, 2025 07:45
IndiGo Airlines
कंपनी ने हजारों करोड़ का नुकसान उठाने के बावजूद जिंदादिली दिखाई है.

देश की बड़ी विमान कंपनियों में से एक इंडिगो एयरलाइंस ने अपने पायलटों को नए साल का तोहफा दिया है. कंपनी ने कई तरह के अलाउंस बढ़ाकर पायलटों की सैलरी में भारी इजाफा कर दिया है. वहीं पायलटों की सैलरी का न्यू स्ट्रक्चर भी एक जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा. साथ ही कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि फरवरी 2026 तक फ्लाइट ऑपरेशन्स पूरी तरह से स्थिर हो जाएंगे और लोगों को दोबारा किसी प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: IndiGo आज से देगा 10000 का ट्रैवल वाउचर, कब तक रहेगा वैलिड और कैसे करें क्लेम-यूज?

---विज्ञापन---

प्रोत्साहित करने के लिए लिया फैसला

कंपनी ने पायलटों को अलाउंस में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों और पायलटों की कमी को ध्यान में रखते सैलरी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इससे पायलटों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी टेक होम सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगा. जल्दी ही नए बढ़े हुए अलाउंस को सिस्टम में अपडेट किया जाएगा और फरवरी 2026 महीने की सैलरी पायलटों को बढ़कर मिलेगी, जिससे उनका आर्थिक विकास होगा.

कितना बढ़ा डोमेस्टिक लेऑवर अलाउंस?

बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने सबसे ज्यादा बढ़ोतरी डोमेस्टिक लेऑवर अलाउंस में की है. 24 घंटे तक के लेऑवर में कैप्टन को 2000 की बजाय 3000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 1000 रुपये की बजाय 1500 रुपये प्रति घंटा दियाज जाएगा. वहीं 24 घंटे से ज्यादा काम करने पर हर एक घंटे के लिए कैप्टन को 150 रुपये प्रति घंटा और फर्स्ट ऑफिसर को 75 रुपये प्रति घंटा दिए जाएंगे. डेडहेड अलाउंस अब कैप्टन को 4000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 2000 रुपये प्रति शेड्यूल्ड ब्लॉक ऑवर मिलेगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Indigo Flight Crisis: इंडिगो को लगा एक और झटका, अब भरना होगा 59 करोड़ रुपये का फाइन, जानिए वजह

ट्रांजिट अलाउंस और अन्य भत्ते भी बढ़ाए

बता दें कि अब कंपनी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच की नाइट ड्यूटी पर कैप्टन को 2000 रुपये देगी, वहीं फर्स्ट ऑफिसर को 1000 रुपये दिए जाएंगे. सेक्टरों में होने वाले टेल-स्वैप के लिए कैप्टन को 1500 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 750 रुपये प्रति टेल-स्वैप दिए जाएंगे. डोमेस्टिक ट्रांजिट अलाउंस की बात करें तो अगर कैप्टन 90 मिनट से ज्यादा ट्रांजिट करता है तो 1000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर ट्रांजिट करता है तो 500 रुपये प्रति घंटा मिलेंगे.

First published on: Dec 30, 2025 06:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.