---विज्ञापन---

डेनमॉर्क की मदद से भारत का जल प्रबंधन होगा मजबूत, जानें कैसे

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जल संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और डेनमार्क के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम ऑफिस के मुताबिक यह समझौता ज्ञापन व्यापक रूप से जल संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 3, 2022 11:48
Share :
Parliamentary party meeting, PM Modi, Budget 2023
पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जल संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और डेनमार्क के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। पीएम ऑफिस के मुताबिक यह समझौता ज्ञापन व्यापक रूप से जल संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगा। ग्रामीण जल आपूर्ति और सहयोग के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में अधिकारियों, शिक्षाविदों, जल क्षेत्रों और उद्योग के बीच सीधे सहयोग के माध्यम से सीवेज और अपशिष्ट जल उपचार में सुधार लाएगा।

अभी पढ़ें Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का आज 57वां दिन, राहुल गांधी ने हैदराबाद के रुद्रराम से शुरू की पदयात्रा

 

 

दोनों देश इस विषय पर एक-दूसरे की तकनीक, योजनाओं को शेयर करेंगे। जानकारी के मुताबिक समझौते में परिकल्पित सहयोग के कुछ व्यापक क्षेत्र डिजिटलीकरण और सूचना पहुंच में आसानी होगी। एकीकृत और स्मार्ट जल संसाधन विकास और प्रबंधन, जलभृत मानचित्रण, भूजल मॉडलिंग, निगरानी और पुनर्भरण आदि मुद्दों पर दोनों देश एक-दूसरे की मदद करेंगे।

अभी पढ़ें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- अगले सात वर्षों में 400 मिलियन हवाईयात्री बढ़ेंगे

बता दें कि डेनमार्क के प्रधान मंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितंबर को भारत और डेनमार्क के बीच एक आभासी शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और दोनों देशों के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने पर एक संयुक्त बयान शुरू किया। संयुक्त बयान में पर्यावरण, जल और सर्कुलर अर्थव्यवस्था और स्मार्ट शहरों सहित सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग की परिकल्पना की गई है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 02, 2022 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें