---विज्ञापन---

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- अगले सात वर्षों में 400 मिलियन हवाईयात्री बढ़ेंगे

नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अगले 7 से 10 वर्षों में लगभग 400 मिलियन यात्रियों के आने की संभावना है। वह वर्चुयल रूप से गोवा में हो रहे नागरिक वायु नेविगेशन सेवा संगठन (CANSO) एशिया प्रशांत सम्मेलन में हिस्सा ले रहे […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 3, 2022 11:48
Share :
ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अगले 7 से 10 वर्षों में लगभग 400 मिलियन यात्रियों के आने की संभावना है। वह वर्चुयल रूप से
गोवा में हो रहे नागरिक वायु नेविगेशन सेवा संगठन (CANSO) एशिया प्रशांत सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह व गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद थे। इस साल “थिंक ग्लोबल, कोलैबोरेट रीजनल, एक्म्प्लीश लोकल” सम्मेलन का विषय था।

अभी पढ़ें अपनी शिकायत का स्टेटस इस पोर्टल पर करें चेक, कल पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

---विज्ञापन---

 

 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सम्मेलन ने पूरे एशिया प्रशांत के विशेषज्ञों को एक साथ लाया है, जो कथित तौर पर वैश्विक हवाई यातायात में 35 प्रतिशत से 40 प्रतिशत का योगदान देता है। उन्होंने कहाकि “भारतीय अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ रही है और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अगले 7 से 10 वर्षों में लगभग 400 मिलियन यात्रियों के आने की संभावना है।”

सम्मेलन को संबोधित करते हुए, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि विमानन उद्योग लगभग 3.5 ट्रिलियन डॉलर का समर्थन करता है जो दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 1.4 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि हालांकि कोविड -19 महामारी के दौरान उद्योग को भारी नुकसान हुआ लेकिन दुनिया भर में घरेलू सुधार में अब सुधार हो रहा है। भारत में विमानन उद्योग पूर्व-कोविड यात्री यातायात के लगभग 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि एयर नेविगेशन सर्विस प्रोवाइडर (एएनएसपी) सेवाएं विमानन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं।

अभी पढ़ें डेनमॉर्क की मदद से भारत का जल प्रबंधन होगा मजबूत, जानें कैसे

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि गोवा के नव विकसित मोपा हवाई अड्डे को हाल ही में डीजीसीए लाइसेंस मिला है। उन्होंने कहा कि नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा जल्द ही परिचालन शुरू करेगा। जिससे गोवा में पर्यटन के अधिक अवसर खुलेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, CANSO (सिविल एयर नेविगेशन सर्विसेज ऑर्गनाइजेशन) हवाई यातायात प्रबंधन (एटीएम) उद्योग की वैश्विक आवाज है और भविष्य के आसमान को आकार दे रहा है। इसके सदस्य दुनिया के 90 प्रतिशत से अधिक हवाई यातायात का समर्थन करते हैं और इसमें हवाई नेविगेशन सेवा प्रदाता, हवाई क्षेत्र के उपयोगकर्ता और ऑपरेटर, निर्माता और विमानन उद्योग आपूर्तिकर्ता शामिल हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 02, 2022 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें