Jammu-Kashmir News : पाकिस्तान की तरफ से आए दिन जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश की जाती है, लेकिन भारतीय सेना हर बार इस हरकतों को नाकाम कर देती है। इसी क्रम में पाकिस्तान से आए 4 आतंकियों ने एक बार फिर सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश की। इस पर बार्डर पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इसके बाद भारतीय सेना की मुस्तैदी देखकर दहशतगर्द साथी की लाश को लेकर उलटे पांव लौट गए। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।
इंडियन आर्मी की व्हाइट नाइट कोर ने शनिवार को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि खौर और अखनूर के आईबी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया। इस सेक्टर में 22-23 दिसंबर की रात को 4 आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि देखने को मिली। इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इसके बाद आईबी सेक्टर के पास आतंकियों को मारे गए साथी की लाश को घसीटते हुए देखा गया, ये पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई है। इस बीच यह खबर आ रही है कि इस गोलीबारी में एक नहीं बल्कि दो आतंकी मारे गए हैं, लेकिन अभीतक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें : Terrorist Attack: पुंछ-राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड
पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, गोलीबारी में ढेर हुआ एक घुसपैठिया, लाश घसीटकर ले जाते दिखे आतंकी। कमरे में कैद हुई तस्वीरें#pakistan pic.twitter.com/K4HqOOAZgP
— Rishi sharma (@iam_rishi03) December 23, 2023
#WATCH | J&K: White Knight Corps foiled an infiltration bid in the IB sector of Khour, Akhnoor. A suspected move of four terrorists was seen through the surveillance devices on the night of December 22-23. The terrorists were brought down after effective fire. https://t.co/n2Dl2HoxFW pic.twitter.com/Q57cq7pEkg
— ANI (@ANI) December 23, 2023
तीन लोगों की मिली लाश
जम्मू के पुंछ में शुक्रवार की शाम को तीन लोगों के शव बरामद किए गए। आतंकी हमले वाली जगह पर ये तीनों शव मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जिन 6-7 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था, उसी में से ये तीनों लोग बताए जा रहे हैं।
पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
आपको बता दें कि आतंकियों ने गुरुवार को राजौरी-पुंछ हाइवे पर अचानक से भारतीय सेना पर हमला बोल दिया था। इस घटना में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो जवान घायल हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इसे लेकर पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बाधित कर दी गई हैं। जमीन के साथ-साथ आसमान से भी आतंकियों की तलाश की जा रही है।