जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थिति आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। इंडियन एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को जाम कर दिया था। पड़ोसी मुल्क का एयर डिफेंस सिस्टम 23 मिनट तक जाम रहा, जिससे चीन भी काफी हैरान है।
पीआईबी ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इंडियन आर्मी ने चीन निर्मित पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को जाम और बाइपास कर दिया था और 23 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर पूरा कर लिया। इसके तहत भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें : 23 मिनट तक जाम रहा पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम, भारतीय वायुसेना ने ऐसे की एयर स्ट्राइक, चीन भी हैरान
भारत ने पाकिस्तान की टेक्नोलॉजी को किया न्यूट्रलाइज
PIB की प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि भारतीय डिफेंस सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में स्थित विदेशी टेक्नोलॉजी को न्यूट्रलाइज कर दिया था, जिसमें चीन निर्मित PL-15 मिसाइल के टुकड़े, तुर्किए निर्मित UAV (जिसका नाम यिहा या यीहाव है) और लंबी दूरी के रॉकेट, क्वाडकॉप्टर और वाणिज्यिक ड्रोन शामिल हैं। भारतीय सेना के पास इसके सबूत भी मौजूद हैं।
पाकिस्तान से श्रेष्ठ है भारत का स्वदेशी वायु रक्षा
इन्हें बरामद कर लिया गया और इनकी पहचान कर ली गई, जिससे पता चला कि पाकिस्तान द्वारा विदेशों से प्राप्त हथियारों का दोहन करने के प्रयासों के बावजूद भारत का स्वदेशी वायु रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध नेटवर्क श्रेष्ठ है। पाकिस्तान ने भी मिसाइलों और ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने उसे आसमान में ध्वस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें : बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा पाकिस्तान, भारत को चिट्ठी लिख सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार की लगाई गुहार