AI chatbot predictions on India vs New Zealand Champions Trophy 2025: ICC चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है। आज दुबई में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखने को मिलेगा। यह मैच दुबई अतंर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार ICC चैंपियन्स ट्रॉफी किसके खाते में जाएगी? इसका फैसला बेशक शाम को होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि चैट जीपीटी, गूगल जैमिनी और डीपीसीक जैसे AI चैटबोट ने मैच में जीत की भविष्यणी की है।
Google Gemini
गूगल के AI चैटबोट जैमिनी से जब पूछा गया कि भारत-न्यूजीलैंड के मैच में कौन जीतेगा? तो इसका जवाब देते हुए जैमिनी ने कहा कि दोनों ही टीमें ताकतवर हैं, लेकिन भारत के जीतने की संभावना अधिक है। विराट कोहली, रोहित और राहुल जैसे कई क्रिकेटर्स मैच जीतने वाली परफॉर्मेंस देते हैं। ऐसे में भारत जीत सकता है।
यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान में कैसे मारा गया कुलभूषण जाधव का किडनैपर? मुफ्ती शाह मीर के कत्ल की इनसाइड स्टोरी
ChatGPT
ओपन एआई के चैटबोट ChatGPT ने भी भारत का समर्थन किया है। ChatGPT का कहना है कि दुबई में भारतीय टीम का बोलबाला है। विराट कोहली और श्रेयस अच्छा खेलते हैं। भारत ने पहले भी न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की है। हालांकि न्यूजीलैंड में भी एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी हैं। दुबई में भारत के जीतने के ज्यादा आसार हैं। दोनों टीमों में करारी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
Are you ready for the #ChampionsTrophy 2025 final? 😍
Match details ➡️ https://t.co/NHbnqbFDpt pic.twitter.com/qDAnau7KC4
— ICC (@ICC) March 8, 2025
DeepSeek
डीपसीक का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें शानदार हैं। भारत के पास बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में टॉस, पिच की हालत और प्रेशर हैंडल करने वाली टीम ही विजेता बनेगी। दुबई की पिच में भारत के खेलने का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।
Microsoft Copilot
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ने भी भारत की जीत का समर्थन किया है। इसका कहना है कि फाइनल मैच में भारत के जीतने के ज्यादा आसार हैं। विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड की टीम पर भारी पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS में भर्ती