India Pakistan Talks : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाक के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, जिससे पाकिस्तान बुरी तरह से डर गया। साथ ही पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम भी ध्वस्त कर दिए। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए। सीजफायर को जारी रखने के लिए भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सोमवार को दूसरी बार वार्ता हुई। आइए जानते हैं कि IND-PAK DGMO के बीच क्या हुई बात?
भारत-पाकिस्तान डीजीएमओ के बीच सीजफायर पर हुई वार्ता को लेकर भारतीय सेना ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12 मई को शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत हुई। इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई कि दोनों देश एक भी गोली नहीं चलाएंगे और एक दूसरे के विरुद्ध कोई आक्रामक एवं शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे।
यह भी पढे़ं : ‘अपनी शर्तों पर जवाब, आतंक की हर जड़ पर प्रहार’, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिए ये 5 कड़े संदेश
Talks between DGMOs (of India and Pakistan) were held at 5:00 PM, 12 May 2025. Issues related to continuing the commitment that both sides must not fire a single shot or initiate any aggressive and inimical action against each other were discussed. It was also agreed that both… pic.twitter.com/o2Oajr9v14
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 12, 2025
सैनिकों की तैनाती घटाने पर हुई चर्चा
इंडियन आर्मी ने बताया कि DGMO की वार्ता में बॉर्डर पर गोलीबारी नहीं करने पर सहमति बनी। अब दोनों देश सीमा पर फायरिंग नहीं करेंगे। इस बात पर भी सहमति हुई कि दोनों देश सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे।
10 मई को भी हुई थी वार्ता
आपको बता दें कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए मध्यस्थता की और दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए। इससे पहले युद्धविराम पर भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को वार्ता हुई थी, लेकिन इसके चंद घंटे के बाद ही पाक ने सीजफायर तोड़ दिया।
यह भी पढे़ं : PM Modi Address Highlights: ‘पाकिस्तान से सिर्फ POK-आतंक पर ही होगी बात’, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या-क्या बोले पीएम मोदी?