---विज्ञापन---

देश

4 राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

अगले 24 घंटों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, कल छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 28, 2025 02:05
India Meteorological Department, Heavy rain alert, News24, भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारी बारिश की चेतावनी, न्यूज़24
4 राज्यों में बारिश का अलर्ट।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, कल छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

विभाग ने तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तेलंगाना और विदर्भ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

---विज्ञापन---

बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी चेतावनी

IMD के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, गुजरात राज्य, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, झारखंड, लक्षद्वीप और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी भूस्खलन पर PM मोदी ने जताया शोक, आपदा में 33 लोगों ने गंवाई है जान

अगले 12 घंटों में कई राज्यों में होगी भारी बारिश

वहीं अगले 12 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी है।

ये भी पढ़ें: कितनी खतरनाक है मणिमहेश यात्रा और क्यों? पंजाब के 3 युवकों की रास्ते में हुई मौत

First published on: Aug 27, 2025 11:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.